*मां संस्कार का दूसरा नाम है*
0
अप्रैल 07, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) सत्संग निरंकारी सत्संग भवन पर कृष्ण कुमार सोनी मुखी शाखा मऊरानीपुर की मां गौरीबाई के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि सत्संग के रूप में हुई जिसमें झांसी से संयोजक तरसेम जी की अध्यक्षता में उन्होंने कहा मां के संस्कारों का असर ही हमारे जीवन में आता है मां हर समय बच्चों की ही चिंता में रहती है मां की परवरिश का ही परिणाम है कि आज हमें सद्गुरु मां का आशीर्वाद मिला और एक मां ने जीवन दिया तो सतगुरु मा ने सतगुरु माने लोक और परलोक सवार दिया हम सब कृतज्ञ हैं उस मां के प्रति शत शत नमन संचालक अरुण देशमुख जी ने पूरे परिवार सहित सभी को दिया। आशीर्वाद कृष्ण कुमार सोनी संतोषी सोनी प्रतीक सोनी ऋषि सोनी अयान सोनी ने लिया सत्संग में आशीर्वाद हरि मोहन शर्मा प्रमोद गुप्ता राधा अग्रवाल जयप्रकाश मड़वा मुन्ना मेंबर प्रमोद सेठ कृष्ण मुरारी अग्रवाल डॉ राम प्रकाश सोनी सुधीर कार्निवल कृष्णा कुसुम ताम्रकार आदि ने अपनी श्रद्धांजलि भावनाएं व्यक्त की।
Tags