ओलावृष्टि, किसानों के सपने खेतों में दफन - शिवनारायण सिंह*
0
मार्च 03, 2024
मऊरानीपुर (झांसी) बेसोम की भयंकर ओलावृष्टि व बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी । सैकड़ो गांव के किसानों की रबी फसल जिसमें चना मटर राई गेहूं मसूर की फसल थी वह शत प्रतिशत नष्ट हो गई है किसान हताश और निराश होकर सुबह रोड पर उतर गया सुबह 9:00 बजे मऊरानीपुर के खदियन चौराहे पर कई गांव के किसान आज ट्रैक्टरों से ट्रालियों में ओलों को भरकर लाए और रोड पर खड़े होकर दर्जनों ट्रैक्टरों खड़े कर चक्का जाम कर दिया आवागमन बंद हो गया किसान की बर्बाद फसल ने किसानों की कमर तोड़ दी किसान आज मायूस हो गया और लगातार 6 घंटे रोड जाम कर यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे आश्वासन दिया लेकिन किसान नहीं माने । किसानों ने कहा हर बार हमको सिर्फ आश्वासन दिया जाता है यह कोई पहले वर्ष नहीं है कई बार हम लोगों की फसल बर्बाद हुई है लेकिन हमको मुआवजा और बीमा क्लेम आज तक समय से नहीं मिला आज किसान किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे किसानों ने कहा जब तक जिलाधिकारी नहीं आते , जाम नहीं खुलेगा तहसील क्षेत्र मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में भारी ओलावृष्टि भारी बारिश हुई है जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो गई वहीं दूसरी ओर झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे ग्राम अटारन के पास किसानों ने नेशनल हाईवे रोक दिया लगातार 5 से 6 घंटे तक चक्का जाम रहा मौके पर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर एसपी ग्रामीण सीओ मऊरानीपुर तहसीलदार नायब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसान नेता मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों ने किसी की बात नहीं मानी उप जिलाधिकारी ने ग्राम अटारन के किसानों को लिखित आश्वासन दिया की सर्वे कराया जाएगा नुकसान का मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाएगा लेकिन किसानों ने कहा हमारी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है हमें अब ना सरकार पर भरोसा है ना बीमा कंपनियों पर । किसानों ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई की साहब हम जैसे कई किसानों ने खेत बटाई पर लेकर फसल बोई है लागत मेहनत हमारी सब डूब गई है अब हम जाए तो कहां जाएं मौके पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पहुंचे किसानों की पीड़ा सुनी समझाया बुझाया और अधिकारियों से बात की शासन प्रशासन से मांग की है कि किसानों को अभिलंब 72 घंटे के अंदर मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलाए साथ में किसानों की सरकारी वसूली पर रोक लगाई और किसानों का कर्ज माफ करें । किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए शासन को स्पेशल पैकेज की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि इसके पहले खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है यहां का किसान बदहाली और बेबस का जीवन जीने को मजबूर है शासन को चाहिए बर्बाद हुई फसल का मुआवजा प्रति हेक्टेयर 1 लाख रुपए का मुआवजा प्रत्येक किसानों को स्पेशल पैकेज के तहत दिया जाना अति आवश्यक है और साथ में किसानों के ऊपर चल रही कर्ज के नोटिस, आरसी, बकाया वसूली को तत्काल प्रभाव से रोकना भी अति आवश्यक है क्योंकि अब किसानों के पास चुकाने का कोई आजीविका का साधन नहीं बचा है ओलावृष्टि ने किसानों को पूरी तरीके से तबाह करके रख दिया है । किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा कि शासन को अपनी मुआवजा वाली प्रक्रिया में तत्काल बदलने की जरूरत है किसानों को प्रति हेक्टेयर कम से कम आज की जरूरत के हिसाब से 1लाख रुपए का मुआवजा देना अतिआवश्यक है इसके वितरण में हीला हवाली नहीं होनी चाहिये ।
Tags