header

ग्रामीण छेत्र में आज भी हावी है कुप्रथाएं,मदन हुआ शिकार*

मऊरानीपुर(झांसी) साइंस ने इतनी तरक्की कर ली कि अंतरिक्ष से चांद पर चहल कदमी कर आए।पनडुब्बी से पाताल को खंगाल लिया।लेकिन ग्रामीण छेत्रों में आज भी कुप्रथाएं कायम है।एक ऐसा ही मामला सामने आया है समीप के ग्राम धौरा से। यहां के निवासी मदन पुत्र मुन्नी लाल प्रजापति ने परिवार सहित कोतवाली आकर दिए प्रार्थना पत्र में जो बताया वह हैरत कर देने वाला निकला।मदन के अनुसार अब से दो बर्ष पूर्व गांव में  हत्या की एक घटना हो गई थी। जिसमें उसके भाई को फंसा दिया गया था।जिसे जेल जाना पड़ा वर्तमान में जमानत पर आकर गांव की जगह रिश्तेदारी में रह रहा है।लेकिन गांव वालों ने उसका परिवार सहित हुक्का पानी बंद कर दिया। गांव समाज से बहिष्कृत कर दिया।इस पर उसने पंचायत जोड़ी तो उसे फरमान सुनाया गया कि पूरे परिवार सहित गंगा स्नान कर भागवत कथा कराओ पूरे गांव के पैर धोकर खाना खिलाओ। भंडारा करवाओ तब कही जाकर उसे गांव समाज में शामिल किया जाएगा। बटाई पर खेती करने वाले मदन के अनुसार उसने करीब तीन लाख रुपए कर्ज लेकर खर्च किए और पंचायत के तुगलकी फरमान को पूरा किया तब कही जाकर उसे समाज में शामिल किया गया।मदन के अनुसार सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।तभी अब से कुछ समय पूर्व गांव के कुछ बुजुर्गो ने खेती के विवाद पर फिर उसे नया फरमान सुना दिया कि अभी तुम दोष मुक्त नहीं हुए हो।फिर से परिवार सहित गंगा स्नान करके भागवत कथा कराओ पूरे गांव को खाना खिलाओ।मदन के अनुसार उसकी आर्थिक हालत बेहद तंग है।लेकिन समाज के लोग उसे गांव में चैन से नहीं रहने दे रहे।उसके शादी योग्य पुत्र पुत्रियों के संबंध आते है तो उक्त लोग बहका कर गलत बाते कर उसे बदनाम किए है जिससे उसके घर शादी संबंध तक नहीं हो पा रहे है यदि वह फिर नया फरमान मानता है तो उसे या तो कर्ज लेना पड़ेगा या फिर अब गांव से घर मकान बेचकर पलायन करना पड़ेगा क्योंकि विरोधी उसकी पुत्री व परिवार को बदनाम करने पर तुले है।जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह कोतवाली पहुंचा व मांग की है कि उसके साथ न्याय किया जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.