*अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को तबादले पर दी विदाई*
0
मार्च 03, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली में तैनात अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली झांसी के पद पर हो गया।इस मौके पर पत्रकारों व मानस सेवा समिति की ओर से उन्हें फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई।अपनी कुशल कार्यशेली मृदुभाषी होने के चलते लोकप्रिय हुए अनिल कुमार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दिवेदी,पत्रकार सुधीर जैन,रवि रठा, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल अखिलेश सेठ, बासु बजाज,आशु भारद्वाज,जीतू अहिरवार,गोलू अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, दीपक सैनी सहित मौजूद लोगों ने माला व शाल उड़ाकर भावभीनी विदाई दी।
Tags