तमंचे की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,,एकांत में डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखने का आरोप*
0
दिसंबर 11, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) नाबालिग किशोरी को युवक द्वारा डेढ़ घंटे तक एकांत में बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।थाना छेत्र के एक ग्राम निवासी किशोरी ने पुलिस के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आज सुबह वह घर का कचरा फेंक कर शौच के लिए जा रही थी।रास्ते में उसे एक युवक मिला जो उसका मुंह बंद कर पहाड़ पर ले गया।किशोरी ने विरोध किया तो तमंचा अड़ाकर उसके साथ गंदी हरकत की।तमंचे के बल पर उसे भयभीत कर डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा।इस बीच उसे ढूंढते पिता आया तो युवक शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।इस मामले में पिता आरोपी युवक के घर उलाहना देने गया कि तेरा लड़का मेरी पुत्री से छेड़छाड़ करता है।तो आरोपी व उसके परिवार वाले उल्टे उसके साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीढ़ित किशोरी परिजनों के साथ कोतवाली आई जहा उसने डाक्टरी कराने व सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags