सराफा बाजार में आधा घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा*
0
दिसंबर 13, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) आज सुबह करीब ग्यारह बजे नगर के सबसे व्यस्त और संवेदन शील छेत्र सराफा बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो सांडो के बीच आधा घंटे चले युद्ध में दोनो तरफ आवागमन बाधित रहा।राहगीर दुकानों में घुस गए।जिसे जहा जगह मिली खुद को सुरछित करने में लगे रहे।दोनो ओर लम्बा जाम लगता गया।आपे वाहन चालक तक आगे बड़ने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे।इस दौरान वहा से गुजर रहे सराफा व्यापारी अतुल सराफ,अनिल सोनी, विजय सोनी अपनी अपनी गाड़ियों से उतरे सभी जानवरों को भगवाया गया। तब कहीं जाम खुला व राहगीरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सराफा बाजार में लगने वाली पुलिस पिकेट मौके से गायब रही।
Tags