header

किसानों की समस्या से रूबरू हुए कांग्रेस किसान नेता*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्राम उल्दन के कारस देव मोहल्ला में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई। जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से बिजली पानी की समस्या को लेकर किसानों ने आज मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
उल्दन कारस देव मोहल्ला आईटीआई के पीछे लगभग 500 एकड़ जमीन बिजली पानी के साधन न होने से फसलें सूख रही है। किसानों के पास कुवां है बोर है लेकिन खेतों तक लाइट नहीं पहुंची है बिजली न होने से खेतों में बोई हुई रबी फसल सूख रही है। पंचायत में किसानों ने अपनी-अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब इस कमर तोड़ महंगाई में खाद बीज जुताई बुवाई सब महंगी हो गई अब अगर डीजल से खेतों की सिंचाई करते हैं तो खेती की लागत और महंगी हो जाएगी, किसानों ने कहा अगर हमारे खेतों तक विद्युत लाइन पहुंच जाए तो हम लोग कनेक्शन ले लें कई किसान आज भी कनेक्शन लेने को तैयार है जिसमें भानु कुशवाहा छिमाधर कुशवाहा संजय सिंह संदीप सिंह राहुल सिंह मन्नीलाल अग्रवाल विनोद कुशवाहा गंगा कुशवाहा पुष्पेंद्र भदोरिया पप्पू प्रजापति ऐसे कई किसान है जो निजी ट्यूबवेल बिधुत कनेक्शन लेने के लिए तैयार है लेकिन दुर्भाग्य की स्थिति यह है कि वहां तक बिजली के खंबे नहीं है, किसान मोहित सिंह ने बताया इस कमर तोड़ महंगाई में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है निजी ट्यूबवेल विद्युत कनेक्शन के लिए कई बार अधिकारियों के नेताओं के चक्कर काट चुके हैं लेकिन खेतों तक आज भी विद्युत नहीं पहुंच सकी है इस महंगाई में भारी लागत लगाकर खेती करते हैं सिंचाई हेतु बिजली पानी न होने से पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा भाजपा सरकार हर घर नल हर खेत पानी पहुंचाने का दावा करती है लेकिन धरातल पर आज भी ब्लाक बंगरा के कई गांवों में हजारों एकड़ जमीन सिंचाई के अभाव में बंजर पड़ी रहती। परिहार ने कहा जरूरतमंद किसानों को सिंचाई हेतु निजी ट्यूब बिधुत कनेक्शन दिए जाएं खेतों तक बिजली पहुंचाई जाए पानी के संसाधन उपलब्ध कराए जाएं अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से मोहित ठाकुर संजय सिंह संतोष कुशवाहा जुगल कुशवाहा संजू भदोरिया मन्नीलाल अग्रवाल विनोद कुशवाहा गंगा कुशवाहा पुष्पेंद्र भदोरिया पप्पू प्रजापति दीनदयाल कुशवाहा जगदीश विश्वकर्मा भान सिंह छिटोले कुशवाहा महेश मिथुन कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क शेकर राज बडोनिया बिहारी तोमर किशोरी लाल यादव शिव नारायण सिंह परिहार हरिशचंद्र मिश्रा साहित्यकारों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.