header

ककवारा की किल्लत से कांग्रेसी हुए रूबरू*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम ककवारा में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से ग्राम ककवारा का मोहल्ला सिद्धपुर में विद्युतीकरण कराई जाने किसानों के निजी ट्यूबवेल विद्युत बिल माफ कराए जाने वृद्धा पेंशन बनवाए जाने अघोषित विद्युत कटौती बंद कराए जाने को लेकर किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन किया। किसानों ने बताया साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है सरकारी योजनाएं हम किसानों तक नहीं पहुंच पाती हैं सरकार के चुनावी वादे धरातल पर नहीं पहुंच पाते हैं, दर्जनों की संख्या में वृद्ध महिलाओं ने कहा हम लोगों ने कई बार वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन किया लेकिन अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई है। किसान ब्रिज किशोर ककवारा के सिद्धपुर के रहने वाले हैं उन्होंने बताया साहब हमारा मोहल्ला सिद्धपुरा की आबादी लगभग 400 है हमारे मोहल्ले में आने जाने के लिए कोई रोड नहीं है और ना अभी तक गांव में विद्युतीकरण हुआ है हम लोग आज भी लालटेन युग में जी रहे हैं हमने कई बार विद्युतीकरण के लिए ज्ञापन दिया प्रदर्शन किया लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है, हमारे गांव में जल्दी से जल्दी विद्युतीकरण किया जाए।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जिम्मेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है ककवारा का सिद्ध पुरा जिसकी आबादी लगभग 400 है जो आजादी के बाद आज तक विद्युतीकरण और रोड के लिए तरस रहा है जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरणी नींद में है गरीबों की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है भाजपा ने चुनावी घोषणा में कहा था कि हम सरकार दोबारा बनाएंगे तो किसानों के निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के विद्युत बिल माफ कर देंगे वहीं विद्युत विभाग इस समय विद्युत बिल जमा करने का दबाव बना रहा है बिल जमा ना करने की स्थिति में कनेक्शन काट रहा है जो कि सरासर किसानों के साथ अन्याय है, परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं एवं सरकार की गलत नीतियों का खामीआजा भुगत रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच रहा है, खेती समय की होती है समय पर किसानों को खाद बीज बिजली पानी नहीं मिलेगा तो किसान कैसे अपना जीवन यापन करेगा किसानो की समस्याओं का निराकरण न होने पर कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से श्रीपत सहाय कुशवाहा राजू पटवा हर प्रसाद अहिरवार आसाराम हरदयाल पाल आसाराम गुरु दयाल रामकुमार प्यारेलाल बेधड़क राजेश गुप्ता किशोरी लाल यादव शेखर राज बडोनिया शिवनारायण सिंह परिहार कृपाराम रामचंद्र बुढ़िया कालीचरण रमेश जगजीवन सियाराम पाल गोरेलाल मनोहर दर्जी अर्जुन अरविंद कुमार धर्मेंद्र कुमार पुष्पेंद्र काशीराम इमरती बाई विमला देवी सावित्री देवी बेटी बाई शरदाबाई अनीता देवी सुमन देवी भारती पार्वती देवी संतोष कुमार जिगर कुशवाहा  फूल कुँवर देवी मालती रामचरण राजा राम बृजकिशोर चेनवती रामरति मनुबाई हरिदास रति बाई नोनी बाई हरिशचंद्र मिश्रा  सहित सैकड़ो किस महिलाएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.