मऊरानीपुर(झांसी)खेत पर लगे आम के पेड़ से गिरने से 45 वर्षीय किसान विनोद साहू की इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई।मऊरानीपुर की देवरी चौकी अंतर्गत गांव पठा ढकरवारा निवासी किसान विनोद साहू पुत्र हरनारायण साहू उम्र 45 वर्ष 4 नवंबर को खेत में लगे पेड़ से गिरने से दुखद मौत हो गई।
बताते चलें ग्राम पठा ढकरवारा निवासी विनोद साहू के पास 17 बीघा जमीन थी उसी में खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इस बार भी खेतों में मूंगफली की फसल बोए था।अब रबी की फसल बोनी थी उसको खेतों का पलेवा करके खेतों में चना मटर राई की फसल बोनी थी खेत में बोर भी था बिजली न होने से खेतों में पलेवा नहीं हो पा रहा था बिजली का प्रबंध करने के लिए आम के पेड़ पर चढ़कर लाइन डाल रहा था की डीपी तक पहुंच कर वहां से सीजनल कनेक्शन ले लेगा और खेतों का पलेवा करके खेतों में चना मटर राई गेहूं की फसल बोलेगा लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था जैसे ही वह पेड़ पर चढ़कर बिजली की डोरी डाल रहा था उसी समय आम के पेड़ से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया वहीं पर उसका इकलौता पुत्र शिवम साहू खड़ा था पिता को गिरते देख चीख पुकार मचाई जिससे आसपास के लोग और परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले आये जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण करते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए झांसी रेफर कर दिया झांसी में इलाज के दौरान 4 नवंबर शाम को अस्पताल में दम तोड़ दिया परिजन वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर वापस लाएं जिसकी सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही घटना की जानकारी फोन के माध्यम से उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर को देते हुए परिहार ने मांग की परिहार ने कहा मृतक किसान के एक पुत्र एवं एक पुत्री है जिनकी अभी शादी होनी है गरीबी मुफलिसी में खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था पैसे की किल्लत के चलते अभी तक बच्चों की शादियां भी नहीं कर पाया था मृतक किसान के परिजनों की पीड़ा को देखते हुए परिहार ने शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी से अविलंब मृतक किसानों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर ने आश्वासन देते हुए कहा जांच करवाकर जो संभव होगा परिजनों की मदद की जाएगी। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया पठा ढकरवारा के पूर्व प्रधान हरेंद्र साहू हरिओम साहू रामसेवक सुंदरलाल गणेश प्रसाद रामचरण राय अरविंद कुशवाहा धर्मेंद्र साहू हरदयाल साहू जितेंद्र साहू प्यारे लाल बेधडक आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।