मऊरानीपुर(झांसी)भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मधु पूरी साहित्यिक एवं सामाजिक परिषद द्वारा एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन आज श्री विष्णु धाम मंदिर परवारी पुरा मऊरानीपुर में आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी तथा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन शैली एवं कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कहें कवी दयाराम होते ना पटेल जो पे ई अखंड भारत को रूप को बनाउतो, इंदिरा तुम बन आई भुमानी बड़न बड़न ने मानी।
वृंदावन लाल वर्मा जी ने कहा जन्म सफल भयो इंदिरा जी को भलो करो सब ही को सबके हित की बातें सोची कोनउ काम नई फीको, सरदार हते देश भक्त पक्के मिटा गए रियासत के पट्टे।
रामदयाल सोनी ने कहा वाकई लोह पुरुष पटेल थे आयरन इंदिरा नारी,
इनके आगे दुश्मन ने हारी मानी।
इस दौरान इंदिरा जी सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा इंदिरा जी ने कहा था
जब तक मुझ में साँस है तब तक सेवा ही नहीं जायेगी और जब मेरी जान जायेगी तब मैं ये कह सकती हूँ कि...एक एक खून का क़तरा जितना मेरा है, वह एक-एक ख़ून का क़तरा …एक भारत को जीवित करेगा।”
परिहार ने कहा सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
इस मौके पर श्री मदन कांत व्यास प्यारेलाल बेधड़क डी आर वर्मा बेचैन वृंदावन लाल वर्मा पं बृजेंद्र कुमार पटेरिया जयप्रकाश खरे चित्रांश पंडित अवध बिहारी सिरोठिया डॉक्टर श्री राम दयाल सोनी सुल्तान खान जर्रा नन्द किशोर राजपूत राजेश ताम्रकार शिवनारायण परिहार प्रकाश चन्द्र निराला ऋषभ सिंह जयप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।