header

आर्थिक तंगी से त्रस्त किसान ने जहर खाकर दी जान*

मऊरानीपुर(झांसी) गांव रजपुरा निवासी राजेश कुमार पुत्र मुरलीधर प्रजापति उम्र 39 वर्ष ने 7 नवंबर शाम को कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी जान चली गई।
बताते चलें किसान राजेश कुमार प्रजापति 7 बीघा का किसान था पत्नी मुन्नी देवी सहित चार बच्चों की जिम्मेदारी थी जिसमें एक लड़का और एक लड़की की शादी ही गई थी। छोटी लड़की की शादी करनी थी लड़की के लिए घर देख रहा था ।लगातार कई सालों से खेतों में फसले हो नहीं रही थी,मृतक किसान के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक बंगरा से एक लाख पचासी हजार का केसीसी ऋण था अस्सी हजार लगभग साहूकारों का कर्ज था इस वर्ष खेतों में मूंगफली की फसल बोए था तिली उर्द मूंग की फसल नष्ट हो गई थी मूंगफली की भी फसल खराब थी। बड़े पुत्र शैंकी ने बताया पिताजी कई दिनों से परेशान थे बैंकों का दबाव आ रहा था कर्ज जमा करने का। कल खेत से आए घर पर लेट गए शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बड़े पुत्र शैंकी ने बताया उनकी जेब में कीटनाशक दवा की सीशी मिली थी। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक किसान के परिजनों को अविलंब पांच लाख की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया कमलेश राजेश शेंकि हरिशंकर जय राम हरि ओम पवन ओम प्रकाश प्यारेलाल बेधड़क पवन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.