मऊरानीपुर में राशिद कालिया की मुटभेड़ में मौत --- ?*
0
नवंबर 17, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) सवा लाख के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राशिद कालिया जो हत्या व हत्या के प्रयास अपहृण की मुठभेड़ सुबह करीब चार बजे सटीक सूचना पर झांसी एस टी एफ टीम पुलिस के साथ झांसी पुलिस के साथ ग्राम सितोरा हाइवे थाना मऊरानीपुर के पास हो गई। जिसमें दोनों ओर से चली मुठभेड़ में राशिद कालिया को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तुरंत बेहद नाजुक हालत में झांसी उपचार हेतु पुलिस द्वारा ले जाया गया।उपचार के बीच उसने दम तोड दिया।
Tags