छात्रों ने लहचूरा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप*
0
नवंबर 17, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार दो युवकों में से एक को लहचुरा पुलिस ने सर्विलांस के जरिए पकड़ लिया लेकिन उसके खिलाफ कार्यवाही न कर सांठ गांठ करके छोड़ दिया गया। पीढ़ित तीन माह से थाने के चक्कर लगा रहे है परंतु केस दर्ज नही हुआ।अब एस एस पी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में पीढ़ित ने कार्यवाही की मांग की है।ग्राम घाट लहचूरा निवासी अमित पुत्र दल्लू,जयदीप पुत्र प्रताप साहू ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत 26 जुलाई की दोपहर चकारा से पढ़ाई करके वापस अपने घर घाट लहचूरा साईकिल से जा रहा था।जैसे ही लहचूरा मोड़ के पास आए तभी दो अज्ञात बाइक सवार जबरन उसका मोबाइल छीन ले गए थे।जिसकी रिपोर्ट थाना लहचूरा में उसी दिन की थी।पुलिस ने मोबाइल का कालर नंबर सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन ग्राम धरवार थाना महोबकंठ जिला महोबा मिली।उसी आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को उठा लिया। पीढ़ित ने आरोप लगाया कि लहचूरा पुलिस ने आरोपी से सांठ गांठ करके बिना केस दर्ज किए उसे छोड़ दिया।अब लहचूरा पुलिस उल्टे उन पर दबाव बनाकर धमकी देकर चुप रहने को कह रही है।जिससे बदमाशो के साथ अब पुलिस अपना खोफ़ जता रही है। पीढ़ित छात्रों ने केस दर्ज कराने की मांग की है।
Tags