जुआ,शराब के लिए पत्नी के जिस्म का सौदा किया पति ने*
0
नवंबर 20, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) जुआ शराब के लिए जेवर से लेकर घर का सारा कीमती सामान बेच डाला जब जुआ शराब के लिए पति का हाथ तंग हुआ तो उसने अपनी नव विवाहिता पत्नी के जिस्म को आर्थिक तंगी से बचने का तरीका निकाला और घर में ही पत्नी से अन्य अज्ञात लोगों को लाकर पत्नी को हवाले कर देता जबरन गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर पत्नी के जिस्म के बदले जो रुपए मिलते उससे शौक पूरे होने लगे।उधर नर्क बनी जिंदगी को बचाने के लिए मौका देख पत्नी मायके भाग आई। जब पति के शौक बंद होने लगे तो वह पत्नी किसी तरह मायके से वापस ससुराल लाने के दबाव बनाने लगा।जब पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया तो गत रोज पत्नी को मायके से जबरन लाने के लिए आए पति ने बात न मानने पर मारपीट की भाई ने बचाया तो उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। मुहल्ला नेहरू नगर बगा निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी बरुआ सागर निवासी युवक से चार साल पहले हुआ था।शादी के बाद पता चला कि पति जुआ शराब का आदी है।लेकिन वह चुप रही।धीरे धीरे जेवर से लेकर घर का सारा कीमती सामान बिक गया।घर के आर्थिक हालात तंग देखते हुए साथ ही अपने शोक पूरे करने के लिए पति ने जिसके साथ फेरे लिए उसी के जिस्म का सौदा कर डाला।रोज रोज घर में कभी भी किसी भी समय अज्ञात युवक आने लगे और जो आता उसके जिस्म को रौंद कर चला जाता।बदले में जो रुपए मिलते उससे अपने शौक पूरे करने लगा।रोज रोज की नर्क बनी जिंदगी से तंग पीड़िता ने एक दिन सुनसान में मौका देखा व भागकर मायके आ गई। यहा उसने अपनी आपबीती सुनाई जिस पर मायके वालों ने वापस ससुराल भेजने से मना कर दिया।उधर लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति ने उसे फिर मनाकर वापस चलने को कहा लेकिन इंकार होने पर पति ने जबरन उठा ले जाने की धमकी दी।आरोप के अनुसार गत रोज सुबह बरुआ सागर से आया पति जबरन ससुराल में घुस गया व उसे घसीट कर ले जाने लगा।शोर मचाने पर आए भाई व परिजनों के साथ गाली गलोच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।आज पुलिस के नाम दिए प्रार्थना पत्र में पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags