header

शहरी व ग्रामीण आंचलों में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त- शिवनारायण परिहार*


मऊरानीपुर।झांसी।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत रोनी के गांव पचवई में विद्युत समस्या एवं मऊरानीपुर आने के लिए कोरियन पूरा पर बने रिपटे को पुल बनवाए जाने को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें धरना प्रदर्शन आंदोलन की रणनीति बनाई गई। पंचायत में किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की किसानों ने बताया साहब हमारे गांव में लगभग एक महीने से 25-25 केवी के दो ट्रांसफार्मर फूंके हैं जिसकी फोन के माध्यम से अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया आधा गांव अंधेरे में है। दूसरी गांव की सबसे बड़ी विकराल समस्या यह है विगत कई वर्षों पूर्व पचवई गांव से मऊरानीपुर आने के लिए रास्ते में कोरियन पूरा के पास एक मंडी समिति ने रिप्टा बनाया था कई वर्षों पूर्व जो बारिश के समय उस रिप्टे के ऊपर 10 से 15 फीट पानी ऊपर बहता है जिससे हमारा गांव पूरा टापू में तब्दील हो जाता है कोई गांव में बीमार हो जाए डिलीवरी का समय हो तो अस्पताल नहीं पहुंच सकता बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है जिसकी हम लोगों ने कई बार ज्ञापन दिया लेकिन आज तक इस रिप्टे पर पुल नहीं बनाया गया। किसानों ने बताया लगभग 1500 की आबादी गांव में है जो सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है पुल निर्माण और अन्य योजनाओं के लिए हम लोगों ने कई बार चुनाव में वोट न डालने के बहिष्कार किया मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हमको आश्वासन दिया गया कि इस बार वोट डालिए आपका पुल बन जाएगा लेकिन वोट डालने के बाद फिर कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि हम लोगों की शुध नहीं लेता हम लोग तहसील के चक्कर लगा लगाकर थक गए हमारी शुध लेने वाला कोई नहीं है। किसानों ने बताया साहब हमारा गांव पूरा कृषि पर आधारित गांव है खेती किसानी से ही जीवन यापन करते हैं लेकिन जीवन जीने के लिए रोड पुल बिजली और अच्छी फसल होने पर निर्भर करता है कि हम कैसे अच्छा जीवन व्यतीत करें लेकिन लगातार कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं एवं सरकार की गलत नीतियों के चलते हम लोग परेशान हैं कभी कुदरत फसलों को बर्बाद कर देता है और बर्बाद फसलों का मुआवजा बीमा क्लेम सरकार देने में नाकाम हो जाती है जिससे निरंतर कर्ज बढ़ता जाता है जीवन यापन घर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। आज पंचायत में हम लोग मांग करते हैं कि हमारे गांव के फूकें हुए दोनों ट्रांसफार्मर को बदल जाए साथ में रिप्टे के ऊपर पुल का निर्माण कराया जाए जिससे हम लोगों की समस्याएं दूर हो सके। पंचवाई के किसान अशोक कुशवाहा ने बताया साहब हमारे गांव में धनी महाराजन पर लगा हुआ 25 केवी का ट्रांसफार्मर एक महीने से भूखा हुआ है दूसरा प्राइमरी स्कूल के पास 25 केवी का ट्रांसफार्मर फुका हुआ है आधे गांव की बिजली गुल है जल्द हमारे गांव के दोनों ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई चरम पर है विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते मऊरानीपुर शहर एवं ग्रामीण अंचलों में आम जनजीवन  इस उमस भरी गर्मी में खून के आंसू रो रहा है ।जनता पस्त है विद्युत विभाग मस्त है विद्युत व्यवस्था जल्द नहीं सुधरती ग्रामीण अंचलों में फुंके हुए ट्रांसफार्मर को जल्द नहीं बदला जाता तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। परिहार ने कहा कई वर्षों से गांव पचवई मऊरानीपुर के बीच में रिपटा बारिश के समय में डूब जाता है रिपटा के ऊपर तत्काल पुल का निर्माण नहीं किया जाता तो मऊरानीपुर तहसील प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो चक्का जाम किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क शिवनारायण सिंह परिहार शेखर राज बडोनिया रामचंद्र बुढ़िया पप्पू अहिरवार धनेंद्र अहिरवार कौशल अहिरवार राजेश अहिरवार अशोक कुशवाहा हरनारायण अहिरवार उमाशंकर चढ़ार राकेश कुशवाहा राजू कुशवाहा प्यारेलाल लक्ष्मण लाल बाबूलाल हरिराम शिवदयाल खुमान हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया हनुमत लाल जगदीश सुखनंदन लोकेंद्र मकुंदी लाल हरदयाल हरिराम नारायण दास देशराज बाबूलाल राकेश मुकेश अहिरवार चेनु कुशवाहा मुकेश अहिरवार किशोरी यादव सहित सैकड़ो किसान पंचायत में उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.