कांग्रेस नेताओं ने गांव गांव जाकर बर्बाद किसानों की पीड़ा सुनी*
0
सितंबर 15, 2023
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मऊरानीपुर के आधा दर्जन गांवों के दौरे करके किसानों के खेतों में जाकर किसानों की बर्बाद खरीफ फसल को देखा एवं ग्राम सिजारी बुजुर्ग में किसान पंचायत करके किसानों की पीड़ा सुनी आज प्रमुख रूप से ग्राम मेलोनी लखेश्वर बमोरी सिजारी बुजुर्ग छोटी सिजारी आदि गांव के दौरे करके किसानों के खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखते हुए किसानों की पीड़ा सुनी इसी दौरान किसानों ने बताया का यह कोई पहला साल नहीं है यहां पर हर वर्ष खरीफ़ और रबी की फसल नष्ट हो जाती है प्राकृतिक आपदाओं के चलते कभी ओलावृष्टि कभी आती दृष्टि कभी सुखा ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया है उपज अच्छी न होने से कर्ज साल दर साल बढ़ता जा रहा है इस वर्ष तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल नष्ट हो जाने से लागत नहीं निकल रही है रबी की फसल की बुवाई कैसे होगी यह कह पाना मुश्किल है साहब पीड़ा बयान नहीं कर सकते इस कमर तोड़ महंगाई में खाद बीज खेतो की जुताई करके खेतों में लगातार रखवाली करते हैं अन्ना जानवर हमारे लिए किसी आपदा से कम नहीं है आज चाहे रबी की फसल की बुवाई का समय हो चाहे खरीफ की बुवाई का समय सबसे बड़ी हम लोगों के सामने समस्या अन्ना जानवरों की होती है गौशालाओं की व्यवस्था न होने से फसले नहीं बच पाती अब फसल बर्बाद हो गई तो सर्वे नहीं हो पा रहा अगर हम लोगों को फसल के नुकसान की भरपाई नहीं होगी तो रबी फसल की बुवाई में हम लोगों को संकट का सामना करना पड़ेगा।फसल बर्बाद है घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। इसी समय सरकारी बैंकों ने कर्ज वसूली के नोटिस जारी कर दिए अब साहब आप ही बताइए कहां से कर्ज चुकाएं, बैंकों का दबाव बढ़ रहा है कुछ समझ नहीं रहा।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने भ्रमण के दौरान किसानों की पीड़ा सुनते हुए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है अविलंब किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराया जाए किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम का लाभ दिलाया जाए अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए गौशालाओं का निर्माण गांव स्तर पर कराया जाए गौशालाओं में खानपान की व्यवस्था सरकार कराए। परिहार ने कहा भाजपा सरकार की गौशाला योजना धर्म हो गई है अन्ना जानवर या तो रोड पर है या किसानों के खेतों में घुसकर फसले बर्बाद कर रहे हैं किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर जिम्मेदारों का घेराव किया जाए पंचायत में प्रमुख रूप से अवध बिहारी लखन सिंह रामबाबू सिंह बलवान सिंह चंद्रपाल सिंह प्रदीप कुमार दुबे गोविंद दास कल्याण सिंह सेंगर मनोज पाठक उत्तम सिंह राहुल दुबे फूल सिंह राजपूत कृष्णपाल सिंह रामचरण खंगार हबीब खान बण्टे खान बीपी सिंह जगदेव हरिशचंद्र मिश्रा सतीश दुबे परीक्षित कोरी किशोरी लाल यादव शिवनारायण परिहार शेखर राज बडोनिया बिहारी सिंह तोमर मुकेश अहिरवार प्यारेलाल बेधड़क सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags