header

*पठगुंवा में बना रिपटा बरसात में बहा*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने ब्लॉक बंगरा के गांव पाठगुवा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत की।                      पंचायत में प्रमुख रूप से गांव पठगुवा स्थित सुखनई नदी पर कई वर्षों पूर्व बनाया गया रिपटा इस वर्ष की पहली बारिश होने के चलते बह गया था पुल निर्माण कराए जाने, 2023 बर्बाद खरीफ फसल का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने,  गांव में फुंके हुए  छोटे-छोटे तीन ट्रांसफार्मर को बदलवाये जाने को लेकर आज सैकड़ो किसानों ने पंचायत में जोरदार प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई। किसानों ने बताया साहब हमारी सबसे विकराल समस्या यह है की पुल टूट जाने से हम लोग टापू में तब्दील हो गए हैं बारिश का समय है इस समय बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं पढ़ाई बाधित हो रही है दूसरी ओर अगर कोई बीमार हो जाए किसी महिला को दिक्कत हो जाए डिलीवरी का समय हो उसे समय पर अस्पताल ले जाने में संकट होता है फिर हम लोग राम भरोसे भगवान भरोसे रहते हैं नदी में पानी है वहां निकल नहीं पा रहे हैं बड़ी समस्याओं से गुजर रहे हैं हमारी सुध लेने वाला कोई नही है सरकार में। किसानों ने दूसरी पीड़ा यह बताई इस वर्ष खरीफ फसल लगभग संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई  सूखे और बारिश ने बर्बाद कर दी जिसमें तिली उर्द मूंग की फसल तो पूरी तरह नष्ट हो गई मूंगफली में थोड़ी कुछ बहुत बचा है वह भी भगवान भरोसे है।तीसरी हम लोगों की सबसे बड़ी विकराल समस्या है हमारे गांव में 11000 की लाइन मोहल्ले से होकर छतों के ऊपर से निकली है जिससे आए दिन तार टुटता  है दुर्घटनाएं होती हैं हमारे गांव में कई जानवर महंगी भैंस करंट की चपेट में आने से मर गई भारी नुकसान उठाना पड़ा है 24 घंटे जान माल का खतरा बना रहता है इसलिए विद्युत विभाग या तो गांव में केवली करण कराए या गांव के बाहर से 11000 की लाइन डलवाए ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव में तीन ट्रांसफार्मर फुंके हैं 13 केवी का वार्ड नंबर 13 पाल मोहल्ला का खराब है। 11 केवी का हरिजन बस्ती का खराब है ।आजाद मोहल्ला का 12 केवी का ट्रांसफार्मर फुंका है विद्युत विभाग से हमारी मांग है कि विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाए जाएं जिससे हम लोगों को बारिश के समय में बिजली मिल सके गांव में अंधेरा होने से सांप बिच्छुओं का खतरा बना रहता है। पंचायत में किसानों की बारी-बारी से पीड़ा सुनकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है लगभग 4000 की आबादी वाला गांव पाठगुवा सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है पुल टूट जाने से यह गांव टापू में तब्दील हो गया है जिसकी हमने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ बुंदेलखंड का किसान फसल बर्बादी कर्ज में डूब कर आत्महत्या को मजबूर है इस वर्ष फसल बर्बाद होने से किसानों की कमर टूट गई है इसी समय सरकारी बैंकों ने ऋण वसूली का नोटिस जारी करके किसानों को पूरी तरह तोड़ने का काम किया परिहार ने कहा पुल का निर्माण विद्युत विभाग की तानाशाही कर्ज वसूली पर रोक नहीं लगाई जाती तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से प्रदीप जयपाल रामगोपाल इंद्रदल मूलचंद दशरथ सियाराम किलकारी गिरधारी सुनीता देवी भगवती देवी भवन देवी रामकुरी देवी बसंती क्रांति देवी राजू स्वामी प्रसाद धरमा भागीरथ भुलला किशन वर्मा श्री देवरी बाई बल्ली  रामकुवर सरस्वती देवी गिरधारी नंदा देवी मूलचंद इंदल सोबरन सिंह देवेंद्र वर्मा जितेंद्र सुखराम कन्नू प्रदीप दीपू जयराम भागवत देवेश रामदीन रोहित भगवान दास महेंद्र पुष्पेंद्र दयाराम रोहित बालादीन पार्वती अनिरुद्ध हरिश्चंद्र भूपेंद्र खुशीराम प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव हरिशचंद्र मिश्रा शिवनारायण परिहार बिहारी सिंह तोमर नंद राम खंगार शेखर राज बडोनिया मुकेश अहिरवार रामचंद्र बुढ़िया सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.