header

कांग्रेस किसान नेता बोले किसानों का दर्द नहीं समझती भाजपा*

 मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम तिलेरा में विशाल किसान पंचायत हुई पंचायत में किसानों ने समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से आज किसानों के खेतों में जा जाकर किसानों की बर्बाद फसलों को देखा किसानो की पीड़ा सुनी किसानों ने बताया साहब हमारे यहां तीली उर्द मूंग की संपूर्ण रूप से फसल नष्ट हो गई हैं मूंगफली में भी 70 से 80 परसेंट का नुकसान है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी खरीफ की फसल नष्ट हो गई हमारी लागत मेहनत डूब गई अभी तक सरकार के द्वारा ना तो कोई सर्वे कराया गया ना कोई तहसील का अधिकारी हमारी बर्बाद फसलों को देखने आया हम लोगों की आय का जरिया मात्र खेती है खेती किसानी सब चौपट हो गई कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करें रबी फसल की बुवाई का सीजन आ रहा है खाद बीज कैसे खरीदेंगे कैसे बुवाई होगी बड़ी स्थिति खराब है साहब इस बदहाली में बैंकों ने हमारे गांव में सैकड़ो की संख्या में ऋण वसूली के नोटिस जारी करके आरसी काट दी इस समय घर परिवार का खर्च चलाने में परेशानी हो रही साहब कर्ज कहां से चुकाएंगे। बारी-बारी से किसानों ने अपनी पीड़ा को रखते हुए मुख्यमंत्री योगी जी से मांग की है खेतों का सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए कर्ज अधिक है कर्ज भी माफ किया जाए महिला किसान मुलिया ने बताया साहब दो बीघा जमीन है जिसमें तिलली उर्द मूंग की फसल बोई थी पूरी फसल नष्ट हो गई साहब 10 - 12 लोगों का परिवार है अब घर का खर्चा कैसे चलेगा क्या खाएंगे कैसे जिएंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई अब सरकार ही कुछ मदद कर दे तो हम लोग पल जाएंगे वरना भुखमरी की कगार पर हो गए हैं।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहां इस वर्ष सूखा बे मौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिस समय योगी सरकार को किसानों के जख्मों पर मलहम लगाना चाहिए था उसी समय बैंकों ने केसीसी ऋण वसूली के नोटिस जारी करके किसानों को पूरी तरह से तोड़ दिया है किसान असहाय है निराश हैं और अपनी किस्मत पर रो रहे हैं।परिहार ने कहा किसानो की बर्बाद फसलों का अविलंब सर्वे कराया जाए किसानों को मुआवजा दिलाया जाए बीमा क्लेम दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से दीपक कुमार तिवारी भूपेंद्र कुमार पाठक शैलेंद्र कुमार पटेल विजेंद्र कुमार पटेल रामेश्वर प्रसाद पाठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर शेखर राज बडोनिया शिवनारायण सिंह परिहार खेमचंद कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामचंद्र बुढ़िया बैजनाथ पांचाल सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.