header

खेत में सर्प के काटने से महिला किसान की मौत*

मऊरानीपुर के गांव तकटौली निवासी महिला किसान सीमा देवी पत्नी धीरज अहिरवार उम्र 25 वर्ष की अपने 3 बीघा खेत में बोई मूंगफली की फसल की निदाई गुड़ाई करते समय सर्प के काटने से मौत हो गई। बताते चलें 4 अगस्त दोपहर लगभग 12:00 बजे सीमा देवी अपने खेत में मूंगफली फसल की निदाई गुड़ाई कर रही थी उसी समय किसी जहरीले कीड़े के काटने से खेत पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी अड़ोस पड़ोस के किसान और परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाये जहां पर डॉक्टरों ने इंजेक्शन ना होने का हवाला देकर झांसी के लिए रेफर कर दिया परिजनों ने झांसी भी दिखाया कोई आराम ना मिला फिर झाड़-फूंक भी कराई आखिर में 6 अगस्त को फिर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को ढांढस बांधते हुए शोक संवेदना प्रकट की साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मृतक महिला किसान के परिजनों को 72 घंटे के अंदर पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर राजेंद्र राहुल मुकेश अहिरवार शिवाजी राजा प्रधान टकटोली रामकृपाल टकटोली पूर्व प्रधान धनीराम जुम्मन अक्सेव जगदीश अरविंद शिवम दीनदयाल बृज बिहारी मोहन शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क सहित सैकड़ों ग्रामीण इस दुख की घड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में पहुंचे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.