header

बिजली बेपटरी,किसान कांग्रेस ने खोला मोर्चा*

मऊरानीपुर(झांसी) मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत रोनी का गांव पचवई में ट्रांसफार्मर फूंकने से आधा गांव अंधेरे में।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज पचवई में विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई भ्रष्टाचारी के खिलाफ विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विद्युत विभाग के घेराव की घोषणा की ग्राम पचवाई में 1 माह पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया 1 माह बीत जाने के बाद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर न बदलने से आधा गांव अंधेरे में है किसानों ने बताया साहब कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी फोन के माध्यम से लेकिन अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं बिजली ना आने से आधे गांव में अंधेरा कायम है बारिश का समय है सांप बिच्छू निकल रहे हैं अंधेरा होने से जान माल का खतरा बना हुआ है पंचायत में किसानों ने बताया हमारा गांव सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है बिजली पानी रोड पुल की समस्याओं से जूझ रहा है हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है हमारे गांव में हर घर नल योजना के अंतर्गत नलों की पाइप लाइन बिछा दी गई है लेकिन अभी तक नलों में पानी नहीं आया है ग्राम पचवई से मऊरानीपुर जाने के लिए कोरियन पूरा गांव के पास एक रिपटा बना हुआ है जो बारिश के समय में भर जाता है फिर गांव वालों को निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है बारिश के समय में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है पुल निर्माण के लिए हमने कई बार पत्र भेजे लेकिन हमारी कोई सुनाई नहीं हुई किसानों ने बताया हम किसान सरकारी योजनाओं के लिए तहसील कचहरी के चक्कर लगाते हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है प्रधानमंत्री सम्मान निधि बीमा क्लेम वृद्धा पेंशन जैसी कई समस्याएं हैं जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है किसानों की पीड़ा सुनते हुए यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है अघोषित कटौती के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं समय पर विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बदलने में नाकाम है बिना सुविधा शुल्क के ट्रांसफार्मर नहीं बदलता परिहार ने कहा ग्राम पचवाई से मऊरानीपुर  जाने के लिए ग्राम कोरियन पूरा पर बना हुआ रिपटा काफी नीचे है जो बारिश के समय रिपटा के ऊपर पानी भर जाता है ग्रामीण नहीं निकल पाते सरकारी योजनाएं किसानों को समय पर नहीं मिलती हैं आज किसान अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डालकर सो गए हैं । किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समस्याओं का निराकरण ना होने पर जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया इंदल सिंह प्यारेलाल शिशुपाल कुमार सुखनंदन राजेंद्र दिनेश कुमार अशोक कुशवाहा विक्रम अजय कुमार भूपेंद्र सुरेंद्र कुमार पन्नालाल निर्वेश कुमार भूपेंद्र रामकुमार राजकुमार कपलू बाबूलाल धर्मेश कुमार कुशवाहा राजाराम मजले लाल राम लाल किशोरी लाल श्याम लाल बृजलाल रामाधीन गया राम लखन लाल गोकुल प्रसाद सुनील कुमार बृजनंदन वृंदावन राकेश केस चंद्र राजेंद्र सुंदरलाल राजेश कुमार रक्षपाल मिथलेश दिनेश कुमार ओमप्रकाश प्रेम नारायण जानकी प्रसाद छत्रपाल धनीराम बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.