header

ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्राम धवाकर आठ दिन से अंधेरे में*

मऊरानीपुर(झांसी)ग्राम धवाकर का रोहत्याना मोहल्ला में एक हजार की आबादी 8 दिनों से अंधेरे मे है।यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में मऊरानीपुर के ग्राम धवाकर के मोहल्ला यादव रोहत्याना में विद्युत विभाग की तानाशाही के खिलाफ विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई पर किसान जमकर बरसे जमकर नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग के घेराव की घोषणा की।
पंचायत में किसानों ने बताया साहब हमारे मोहल्ला में अधिकांश गरीब एवं आदिवासी लोग रहते हैं जो मेहनत मजदूरी खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करते हैं सरकारी राशन कार्ड में मिट्टी का तेल मिलता नहीं है 8 दिनों से मोहल्ले में विद्युत केबल जलकर नीचे गिर गई है और बिजली घरों से गायब हो गई है किसानों ने बताया साहब बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उमस भरी गर्मी पड़ रही है अंधेरे में सांप बिच्छू निकल रहे हैं जान माल का खतरा बना हुआ है बिजली ना आने से हालात खराब हो गए ग्रामीणों ने बताया हमारे यहां मोहल्ले में जो केबल डाली है वह काफी पुरानी है जर्जर हो गई है आए दिन केवल टूट जाती है और हफ्तों हफ्तों तक लाइट गायब रहती है हम लोग चाहते हैं पुरानी जर्जर केबल को बदलकर नई केबल डाली जाए क्योंकि आए दिन केबल टूटने से जान माल का खतरा बना रहता है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना कर सकती है पंचायत में किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा विद्युत विभाग की कार्यशैली निंदनीय है समय पर ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाते और ना केवल बदली जाती है। यूपी किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर है जनपद झांसी के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती जारी है ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद 15 दिनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं ग्रामीण अंचलों में महीनों बीत जाते हैं तब जाकर ट्रांसफार्मर बदले जाते परिहार ने आज पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा विद्युत विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाता है तो मजबूरन विद्युत विभाग कार्यालय मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी । पंचायत में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र नोटिया शेखर राज बड़ोनिया बलबीर कोरी बीडीसी मेंबर तिजु छबीलाल लखन कन्हैया लाल गिरधारी लाल प्रेमचंद रामदयाल लखन प्यारेलाल ठाकुरदास हरिकिशन रामफल राघवेंद्र लखन राजू कल्लू कल्लू राम भजन सूरज सिंह रामस्वरूप रिंकू भूमानीदीन बालकिशन किशन पूरनकोरी नंदू भल्लू रतीराम गोविंदास बालकिशुन बल्ले मातादीन करण सिंह राजेश राम प्रकाश चंद्र पाल धर्मराज राधेलाल जियालाल रामदयाल अच्छेलाल चतुर मनीराम फूल सिंह रघुवीर महेश चंद्र अशोक हरिशचंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर प्यारेलाल बेधड़क कमलेश गोकुल रामलाल अदल हीरालाल जमुना बाबू राम किशन राम कुमार आसाराम बृजलाल सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.