header

आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान किसान फांसी पर झूला*

 मऊरानीपुर(झांसी)आर्थिक तंगी कर्ज में डूबे किसान ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
झांसी ब्लाक बंगरा के उल्दन थाना ग्राम पंचायत राजगीर के बगरौनी जागीर निवासी 29 वर्षीय युवा किसान नीरज पटेल ने आर्थिक तंगी सरकारी गैर सरकारी कर्ज के चलते जान दे दी। बताते चलें जागीर निवासी किसान नीरज पटेल सात बीघा का काश्तकार था खेती किसानी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसमें उसकी विधवा मां पत्नी सहित दो छोटे बच्चे है अपने पिता का एकलौता पुत्र नीरज था पिता राजेन्द्र पटेल का 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था, नीरज ने कुछ वर्ष पूर्व स्टेट बैंक रानीपुर से लगभग 183000 रुपये का ऋण लिया था सरकारी ऋण के अलावा उसके ऊपर लाखों रुपये का साहूकारों का भी कर्ज था कई वर्षों से फसलें हो नहीं रही थी आर्थिक तंगी बढ़ गई थी डेढ़ साल पहले वह सरकारी कोटेदार था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कोटा भी बंद हो गया था।  कई महीनों से आर्थिक तंगी झेल रहा था किसान वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक रानीपुर के द्वारा बार-बार कर्ज वसूली का नोटिस भेजा जा रहा था बार-बार फोन के माध्यम से कर्ज जमा करने दबाव बैंक बना रहा था कई दिनों से कर्ज चुकाने के लिए टेंशन में था कर्ज चुकता ना देख  नीरज ने 8 अगस्त को फांसी लगाकर जान  दे दी। परिजनों मैं मृतक किसान के बहनोई जयहिंद पटेल ने ने बताया कई महीनो से कर्ज चुकाने के लिए परेशान थे कर्ज न चुका पाने से परेशान थे ऊपर से स्टेट बैंक रानीपुर का बार-बार फोन आता था नोटिस आता था इसी टेंशन में उन्होंने कल घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी जिसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेज दिया। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में पहुंचे परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में मुख्यमंत्री योगी जी से मृतक किसान के परिजनों को पाँच लाख रुपये की आर्थिक मदद व सरकारी ऋण माफ करने की मांग की।
और शासन से सरकारी वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की।
मौके पर शेखर राज बडोनिया पुष्पेंद्र हरिशंकर पटेल रमाकांत जय हिंद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.