header

पलक झपकते पुराने से पुराना कमर दर्द दूर होता है यहां*

मऊरानीपुर(झांसी) नगर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक खदियन हनुमान की दुर्लभ मूर्ति के लिए प्रसिद्ध हैं जो मऊ रानीपुर आकर दो चार रुकते है वह खदियन मंदिर जरूर जाते है। श्रद्धालु महिलाएं हो पुरुष यहां जो एक बार आता बार बार आने का मन करता है ऐसा आकर्षण है खदियन के हनुमत मंदिर का।अब   यहा एक और नेक कार्य होने लगा हे।वह हे किसी को कैसा भी पुराने पुराना कमर दर्द पलक झपकते ठीक किया जा रहा। जनमानस की सेवा करने वाले महंत विजय चोबे महाराज सुबह से हर मंगलवार को बैठ जाते हे यहां आने वालो के चाहे कमर दर्द हो या अन्य कोई समस्या उसका स्थाई हल निकाला जाता।जो गरीब भाई ऐसे रोग या अन्य समस्याओं से ग्रस्त हो वह मऊ रानीपुर के चर्चित खदीयन मंदिर पहुंचे इसके लिए श्रद्धालु व पीड़ित झांसी के मऊरानीपुर बस कार ट्रेन किसी भी माध्यम से आकर सिद्ध आश्रम पहुंच सकता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.