सी वोटर -- अध्यक्ष पद पर हरिश्चंद आर्य की ताजपोशी संभव*
0
मई 07, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) मतदान के बाद और मतगणना के बीच नगर पालिका परिषद मऊ रानीपुर के सभी 25 वार्डो से अध्यक्ष पद का सी वोटर सर्वे में चक्रवर्ती चेयरमैन हरिश्चंद आर्य और निर्दलीय प्रत्याशी शशि देवी श्रीवास आयुष श्रीवास के बीच घमासान कांटे की टक्कर है लेकिन सीट एक बार फिर सिल्वर जुबली के खाते में जाती दिख रही है।चुनाव चिन्ह मुगदर और कप प्लेट में जहा मुग्दर हर पोल पर चला वही चाय की चुस्की भी कप प्लेट में मतदाताओं ने जमकर ली।अगर हरिश्चंद आर्य पांचवी बार जीत जाए तो हैरत नही होनी चाहिए।
Tags