नरेंद्र मोदी को 24 में फिर पी एम बनाये -- मो जावेद*
0
मई 08, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) आपस में सभी धर्म के भाई मिलजुल कर रहे भाईचारा एकता सौहाद्र शांति बनाए रखे।इससे देश का विकास होता हे आपस में सद्भावना बनती है।उक्त उद्गार आज उत्तर प्रदेश राज्य हक समिति के सदस्य हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद ने नगर के हाजी सुबराती के निवास पर प्रवास के दौरान व्यक्त करते हुए बताया कि अगले साल के चुनाव में देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से फिर प्रधान मंत्री बनाने के लिए सभी घर घर जाकर हाथ मजबूत करे।।इस मौके पर हसन मंसूरी, इल्यास मंसूरी,पप्पू मंसूरी, हबीब,इमाम,बबलू,जावेद, गनी मंसूरी,आफाक, अफज़ल,सुरेश चौरसिया, रज्जू साहू,अमित मिश्रा,हाजी इब्राहीम,हाजी अकबर, अताउल मंसूरी, मौजूद रहे।
Tags