header

जनता सीधे संवाद से जुड़े - स्नेहा तिवारी सीओ*

मऊरानीपुर(झांसी) नवरात्रि पर्व व रमजान माह के मद्दे नजर आज कोतवाली में लंबे अर्से बाद पीस कमेटी का आयोजन नगर छेत्र के पीस फुल नागरिकों व महिला मंडल के साथ एस डी एम इंद्रकांत दुबेदी सीओ स्नेहा तिवारी की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर सभी ने एक एक वही पुरानी समस्याओं को दुहराया जिन्हे नोट कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए एस डी एम व सीओ स्नेहा तिवारी ने अपने संछिप्त उदबोधन में कहा कि पुलिस व प्रशासन अपने हिसाब से काम करता आया है।लेकिन पहली बार में ही स्नेहा तिवारी ने सभी को सम्मान देते हुए कहा कि आप लोग भी पुलिस प्रशासन की आंख कान बनिए इसके लिए एस डी एम महोदय ने भी हरी झंडी देते हुए कहा कि हम आप सबके बिना अधूरे है। ऐसे में आप हमारे वारियनटर बनाए जिन्हे हम अधिकृत रूप से परिचय पत्र देते हुए सीधे जनता से संवाद करेंगे। सीओ स्नेहा तिवारी ने बेहद कम शब्दों में गागर में सागर भरते हुए आश्वासन दिया कि आप हम एक दूसरे के पूरक बनिए। कभी भी कही भी जब भी हमारी जरूरत समझे फोन लगाए हम तुरंत समस्या का निदान करने को तत्पर रहेंगे।इस दौरान व्यापार मंडल जिला अध्यछ अखिलेश सेठ, नगर अध्यक्ष दीपू मोदी,वीरेंद्र अग्रवाल,साबिर खान, आर के अहिरवार,रामपाल प्रजापति,अमित मिश्रा,उमेश कुमार,अफजल मंसूरी,मुहम्मद इलियास मंसूरी,पुरुषोत्तम अग्रवाल,महिला मोर्चा अध्य्छ राधा अग्रवाल,संजीव पाठक, चिंतामन श्रीवास, विद्या सरोज अग्रवाल,रवि अग्रवाल रठा, राकेश अग्निहोत्री, राकेश तिवारी, उदय सोलंकी, चिंतामन पार्षद, रविंद्र यादव, नितेश तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष राधा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, राम लखन दुबे, बृज बिहारी, सिद्धार्थ सिंह तोमर,हसन मसूरी, हुसैन बक्स, हबीब मंसूरी, इलियास मंसूरी, अफजल मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.