header

गरौठा पुलिस दबंगई के बल पर करवा रही अवैध निर्माण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गरौठा पुलिस दबंगई के बल पर करवा रही अवैध निर्माण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

गरौठा तहसीलदार वंदना कुशवाहा को एक ज्ञापन  पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया जिसमें प्रार्थी निहारिका राजे ने 10 वर्ष पहले मंडी रोड के समीप मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक  प्लाट खरीदा था जिसमें रत्नेश पुत्र मंगली के द्वारा कथित फर्जी बैनामा जो अभी दिनांक 11/ 11 22 को दर्शाया है प्रार्थी के प्लाट को 8 x10 पिछले हिस्से में जबरन दबंगी के बल पर कब्जा कर रहा है जिस के संबंध में प्रार्थी द्वारा अवैध कब्जे के वावत दिनांक 24/2 /2023 को न्यायालय उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 145 ला फौजीदारी के तहत बाद दायर किया जिसमें यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया गया था जिसकी तत समय सूचना उप जिला मजिस्ट्रेट की द्वारा थाना गरौठा भेजी गई थी परंतु थाना गरौठा द्वारा अनुचित तरीके से उक्त आदेश का पालन ना कराते हुए विपक्षी से मिलकर निर्माण कार्य बराबर कराया जाता रहा प्रार्थी ने जिसकी बार-बार सूचना गरौठा थाने में देता रहा परंतु दबंग नितेश व्यक्ति आदेश का खुला उल्लंघन कर विपक्षी निर्माण कार्य कर रहा है इससे प्रार्थी को अपूर्ण क्षति का सामना करना पड़ेगा जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी विपक्षी को मना करने पर हर समय झगड़ा करने पर आमदा है और गरौठा थाना पुलिस उसके अवैध कार्य में पूर्णतः सहयोगी है ऐसी स्थिति में शासन व प्रशासन की त्वरित सहायता आवश्यक है परंतु सभी मूकदर्शक है मौके पर झगड़ा फसाद व किसी संगीन घटना घटने की पूर्ण संभावना है प्रार्थी कानून को मानने वाला व्यक्ति है इसलिए शासन-प्रशासन से इस गंभीर परिस्थिति में शीघ्र ही तत्कालिक सहायता की मांग की है दबंग व्यक्ति नितेश पुत्र मंगली कहता है कि मैंने पुलिस को लाखों रुपए रिश्वत में दे रखा है मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

वही आपको बता दें कि नितेश पुत्र मंगली गांजे जैसे कई मादक पदार्थों का व्यापार करता है  एवं नौजवानों को गांजा पिला कर उनको नशे का आदि करता है फिर लत लगने पर वही नौजवान हजारों का गांजा खरीद कर ले जाते हैं। वहीं गांजे के व्यापार में पुलिस का भी हिस्सा रहता है जिसकी वजह से पुलिस ऐसे अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है बल्कि अवैध कार्य करने वालों का साथ देकर अपराधियों एवं अपराध को गरौठा पुलिस बढ़ावा दे रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.