गरौठा पुलिस दबंगई के बल पर करवा रही अवैध निर्माण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गरौठा तहसीलदार वंदना कुशवाहा को एक ज्ञापन पत्रकारों के द्वारा सौंपा गया जिसमें प्रार्थी निहारिका राजे ने 10 वर्ष पहले मंडी रोड के समीप मोहल्ला अंबेडकर नगर में एक प्लाट खरीदा था जिसमें रत्नेश पुत्र मंगली के द्वारा कथित फर्जी बैनामा जो अभी दिनांक 11/ 11 22 को दर्शाया है प्रार्थी के प्लाट को 8 x10 पिछले हिस्से में जबरन दबंगी के बल पर कब्जा कर रहा है जिस के संबंध में प्रार्थी द्वारा अवैध कब्जे के वावत दिनांक 24/2 /2023 को न्यायालय उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 145 ला फौजीदारी के तहत बाद दायर किया जिसमें यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया गया था जिसकी तत समय सूचना उप जिला मजिस्ट्रेट की द्वारा थाना गरौठा भेजी गई थी परंतु थाना गरौठा द्वारा अनुचित तरीके से उक्त आदेश का पालन ना कराते हुए विपक्षी से मिलकर निर्माण कार्य बराबर कराया जाता रहा प्रार्थी ने जिसकी बार-बार सूचना गरौठा थाने में देता रहा परंतु दबंग नितेश व्यक्ति आदेश का खुला उल्लंघन कर विपक्षी निर्माण कार्य कर रहा है इससे प्रार्थी को अपूर्ण क्षति का सामना करना पड़ेगा जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी विपक्षी को मना करने पर हर समय झगड़ा करने पर आमदा है और गरौठा थाना पुलिस उसके अवैध कार्य में पूर्णतः सहयोगी है ऐसी स्थिति में शासन व प्रशासन की त्वरित सहायता आवश्यक है परंतु सभी मूकदर्शक है मौके पर झगड़ा फसाद व किसी संगीन घटना घटने की पूर्ण संभावना है प्रार्थी कानून को मानने वाला व्यक्ति है इसलिए शासन-प्रशासन से इस गंभीर परिस्थिति में शीघ्र ही तत्कालिक सहायता की मांग की है दबंग व्यक्ति नितेश पुत्र मंगली कहता है कि मैंने पुलिस को लाखों रुपए रिश्वत में दे रखा है मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
वही आपको बता दें कि नितेश पुत्र मंगली गांजे जैसे कई मादक पदार्थों का व्यापार करता है एवं नौजवानों को गांजा पिला कर उनको नशे का आदि करता है फिर लत लगने पर वही नौजवान हजारों का गांजा खरीद कर ले जाते हैं। वहीं गांजे के व्यापार में पुलिस का भी हिस्सा रहता है जिसकी वजह से पुलिस ऐसे अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है बल्कि अवैध कार्य करने वालों का साथ देकर अपराधियों एवं अपराध को गरौठा पुलिस बढ़ावा दे रही है।