*रंगदारी न देने पर पेट्रोल पंप मालिक को दी धमकी*
0
फ़रवरी 26, 2023
मऊ रानीपुर(झांसी) रंगदारी न देने पर दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटते हुए मालिक को जान से मारने की धमकी दी व भाग गए। मुहल्ला बाजपेई पुरा निवासी जय प्रकाश सुरोठिया पुत्र डा रामेश्वर सुरोठिया ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह टीकमगड रोड खादियन चौराहे के पास अपना पेट्रोल पंप संचालित करता है।आरोप लगाया कि ग्राम चितावद निवासी दो युवक आए दिन उससे पेट्रोल पम्प चलाने के लिए रंगदारी मांगते है।साथ ही बाइको में जबरन मुफ्त में पेट्रोल भरवाकर भाग जाते है।जब स्टाफ तेल के पैसे की मांग करते हैं तो उन्हें भी धमकाया जाता है।बताया कि गत रोज 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे जब वह अपने ऑफिस में बैठा काम कर रहा था।तभी दोनो युवक अंदर घुस आए व हफ्ता वसूली व रंगदारी न देने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।शोर मचाने पर पम्प पर कार्य कर रहे स्टाफ के जितेंद्र सिंह,भूपेंद्र पाल,महेंद्र चंदेल आए व बचाया तो दोनो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पूरी घटना पम्प पर लगे सी सी टी वी कमरे में कैद हो गई।पीड़ित के अनुसार उक्त युवक आपराधिक व दबंग किस्म के है। यदि दोनो के खिलाफ कार्यवाही नही होती तो भविष्य में वह कोई भी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते है।
Tags