header

दिव्यांग खुद को कमजोर न समझे - डा रश्मि आर्य*

    मऊरानीपुर(झांसी) दिव्यांग जन कही से खुद को कमजोर न समझे। सूबे की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने अब दिव्यांगो को भी परो के पंख लगाते हुए नई सौगात दी है।जिससे शरीर के विभिन्न अंगों से विकलांग तमाम योजनाओं के पात्र बनाए गए है।उक्त उद्गागर विधायक डा रश्मि आर्य ने ब्लॉक खंड में आयोजित दिव्यांग जन सशक्तिकरण शिविर में दिव्यांगों को ट्राई सिकिल देते हुए व्यक्त करते हुए कहा कि दोनो सरकारों ने दिव्यांगो को उम्मीद को जमीनी हकीकत पर उतारते हुए तमाम योजनाएं संचालित की है। ऐसे सभी जन अपने भविष्य को खुद उज्ज्वल बनाने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठाए।इससे पूर्व वी डी यो गणेश कुमार वर्मा ने दिव्यांगो को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 1995 में  दिव्यांग अधिनियम में सिर्फ सात प्रकार के दिव्यांग पात्र बनाए गए थे।लेकिन वर्ष 2016 में योगी सरकार ने दिव्यांगो के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अधिनियम में संशोधन कर 16 प्रकार के पात्र बनाए।विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने सार गर्भित कविता के माध्यम से दिवायंग जन के हौसले बुलंद करते हुए कहा कि पात्र दिव्यांग हर छेत्र में अपनी भागीदारी तय कर सके इसके लिए सरकार ने जो कदम उठाए है वह दिव्यांगों को नवजीवन देने का काम करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने दिव्यांग हित में चल रही नई सरकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पात्रता की जानकारी दी।ब्लॉक प्रमुख आनद सिंह परिहार ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम शिविर में डा रश्मि आर्य ने मौके पर पात्र महिला पुरुष दिव्यांगो को ट्राइसिकिल पर फूल माला पहना कर उनसे बातचीत की।कार्यक्रम के बीच ग्राम दुर्गापुर से आई भारती देवी व घाट कोटरा से आए संतोष कुमार ने विधायक रश्मि आर्य को बताया कि उन्हें पात्रता सूची से वंचित रखा गया है।इस पर रश्मि आर्य ने मौके पर तुरंत उन्हें पात्र पाते हुए उपकरण दिलवाए। विधायक रश्मि आर्य ने मौजूद दिव्यांग राम गोपाल,सीमा,गजेंद्र,दिलीप कुमार,नीतू,दिलीप, जुगल किशोर, नृपत्,राम प्रसाद,दिनेश,राजेश,नंदलाल, राकेश कुमार,काली चरण, बृज किशोर,साजिद खान,जोगेंद्र सिंह,शंकर लाल,सीमा देवी, दल पत राम,रामनरेश, भुजवल,अरविंद कुमार, लटौरे, सुजान खान, उदय भान सहित मौजूद दिव्यांगों का स्वागत कर उनको ट्राई सिकिल प्रदान की।कार्य क्रम का संचालन बाबू फैजान खान ने किया।इस मौके पर सचिव विकास वर्मा,रवि शंकर राजपूत,दिलीप वर्मा,आनंद आर्य,धर्मेंद्र कुमार, आशीष पहारिया,रमाकांत चौधरी,सुरेंद्र कुमार, सुमित कुमार,कैलाश कुमार ए डी ओ मथुरा पाल बबलू प्रधान आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.