header

*गरौठा में दबंग भूमाफियाओं के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत होने पर भी नहीं हटवाया गया सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा*

झांसी।। एक ओर जहां योगी सरकार के सख्त आदेश हैं कि प्रदेश में कहीं भी अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर सरकार के ही कुछ दबंग अधिकारियों की मिलीभगत से गरौठा में कस्बा से कुछ ही दूर मऊरानीपुर मार्ग पर लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर कुछ दबंग भूमाफियाओं व एक पत्रकार ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। वहीं जब तहसील में जाकर देखा गया तो उक्त भूमि नंबर 1083 जोकि नवीन परती के नाम से आज भी खतौनी में दर्ज कागजात है उक्त भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण भी करा लिया है और 20_20 लाख रुपए में बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भूमाफियाओं द्वारा भूमि नंबर (1084क) का विक्रय दिखाया गया है जोकि विक्रय किया गया भूमि नंबर (1084क) सड़क से काफी दूर है। तथा भूमि नंबर (1084क) के स्थान पर 1083 पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया गया है वहीं आपको बता दें कि कुछ साल पहले दबंग व्यक्ति पूर्व राजस्व निरीक्षक करीम खां को रिश्वत लेने के जुर्म में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था तथा इनके नाम की उक्त भूमि को पत्नी के भरण पोषण के संबंध में पारिवारिक न्यायालय महोबा के द्वारा कुर्क कर लिया गया था जिसका आदेश खतौनी में स्पष्ट रूप से दर्ज है और विक्रय आदि के लिए प्रतिबंधित है। लेकिन दबंग व्यक्ति द्वारा न्यायालय के आदेश की परवाह न करते हुए उक्त भूमि पर केसीसी भी बनवा लिया तथा उक्त भूमि का विक्रय कर दिया है जिसका आदेश खतौनी में दर्ज है। उक्त प्रकरण में शिकायत करने के बाद जांच उपरांत नायब तहसीलदार गरौठा ने उक्त सरकारी भूमि नंबर 1083 पर अवैध कब्जा पाया वहीं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कोतवाली गरौठा में दी गई तहरीर पर कोतवाली गरौठा में धारा 447 के अंतर्गत प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई लेकिन दबंग भूमाफियाओं के विरुद्ध राजस्व कर्मचारियों को गुमराह करने एवं धोखाधड़ी की कोई भी धारा नहीं लगाई गई है। वहीं गरौठा प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत तो करा दिया गया लेकिन दबंग भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है तथा राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.