पत्रकार के खिलाफ फर्जी केस का विरोध जताकर ज्ञापन दिया*
0
फ़रवरी 26, 2023
*पत्रकार के खिलाफ फर्जी केस का विरोध जताकर ज्ञापन दिया* मऊरानीपुर(झांसी) ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के मोंठ नगर अध्यक्ष आकाश ऊर्फ विशाल सिंह के खिलाफ थाना मोंठ में अपराधियों द्वारा फर्जी केस दर्ज कराने के विरोध में पत्रकारों ने मुख्य मंत्री के नाम नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार को दिए ज्ञापन में मांग की है कि उक्त मुकद्दमा तुरंत वापस लिया जाए।अन्यथा जिला मुख्यालय पर ग्रामीण पत्रकार धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।इस मौके पर पत्रकार सुधीर जैन,रवि रठा,अमित मिश्रा, रज्जू साहू, अफजल मंसूरी,पवन कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,अखिलेश राज,उमेश कुमार,राजेंद्र श्रीवास,भूपेंद्र कुमार,जगदीश श्रीवास, अखिलेश राय,अभिषेक सिंह,मनीष नायक,प्रियंका राजपूत,संदीप साहू, गौरव राजपूत,अनुज श्रोतीय,नेहा श्रीवास,मुकेश राजपूत,नेहा साहू,सुरेश चौरसिया,नमन पाठक,महेंद्र सिंह सोलंकी, असलम मोमिन अंसारी सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Tags