header

खानपुरा से पचवारा तक रोड का निर्माण कराया जाए- शिवनारायण परिहार*


प्रधानमंत्री सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन पेयजल रोड निर्माण गौशाला निर्माण की समस्या को लेकर यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव खानपुरा में विशाल किसान पंचायत हुई। पंचायत में सैकड़ों किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए समस्याओं का हल कराने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई। पंचायत में किसानों ने बताया गांव में पेयजल का भीषण संकट है 1000 की आबादी में चार हैंडपंप लगे हैं चारों खराब पड़े हैं ग्रामीणों ने मांग की हैंड पंप को सुधारवाय जाएं 4 नए हैंडपंप और लगाए जाय। किसानों ने कहा साहब साहब हम लोग किसान हैं और किसान हितों में चलाई जा रही सासकीय  योजनाएं हम ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती हैं प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन सम्मान निधि बीमा क्लेम मुआवजा गौशाला जैसी योजनाएं किसानों के लिए हैं और हम किसानों को ये योजनाओं का ना मिलना दुखद है अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए गौशाला भी नहीं बनी है जरूरी योजनाएं इस गांव तक पहुंच नहीं पा रहे हैं किसानों ने बताया साहब 3 महीने से गांव में सफाई कर्मी नहीं आया गांव में गंदगी का अंबार है गांव में रोड पूरा उखड़ा पड़ा है पैदल निकलना मुश्किल हो गया गांव में 300 मीटर सीसी रोड बनवाया जाए बहुत जरूरी है। कांग्रेस नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनी और कहां आपकी समस्याओं का निराकरण हर हाल में कराया जाएगा इसके लिए चाहे जितना बड़ा आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े करेंगे परिहार  ने कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान परेशान है कमरतोड़ महंगाई में खेती किसानी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करता है जब फसलें बर्बाद होती है तो समय पर सरकार मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दे पाती किसानों के साथ बड़ा धोखा है, कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी बड़ा आंदोलन करेगी किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा किसान हित में चलाई जा रही शासकीय योजनाएं गांव तक ना पहुंचना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी । पंचायत के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत पूरे गांव में भ्रमण करते हुए राहुल गांधी जी की चिट्ठी वितरित की गई किसानों के घर घर जाकर ।पंचायत में प्रमुख रूप से हरि ओम प्यारेलाल बेधड़क शेखर बड़ोनिया रवि पाल दीप चंद्रपाल मुन्ना लाल अहिरवार लोकेंद्र यादव प्रमोद यादव मोती पाल राजेन्द्र सिंह बुंदेला प्रद्युम्न सिंह ठाकुर बीरेंद्र सिंह यादव राम प्रसाद पाल बालचंद  सुख लाल अहिरवार कालका प्रसाद अहिरवार हरिओम बीडीसी मेंबर अमर सिंह यादव अतर सिंह यादव लल्लू पृथ्वीपुर राम किशन प्रजापति डालचंद पाल सूरत सिंह यादव बृज कुवर उर्मिला देवी प्रेम कुवर कल्पना देवी परशुराम भास्कर सुरेंद्र सिंह सुरेश कुमार धर्मेंद्र कुमार नंदलाल अतर सिंह हरीश चंद्र मिश्रा रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर रामचरण खंगार रमेश चंद्र नॉर्टिया मुकेश अहिरवार चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा रामपाल पाल दौलत राम आर्य सत्येंद्र सिंह भदौरिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.