निजी स्कूल के फर्जीवाड़े से बोर्ड परिक्षा से वंचित हुआ छात्र*
0
फ़रवरी 16, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) पढाई के नाम पर निजी स्कूलों में छात्र बच्चों के भविष्य से कैसे खिलवाड़ व शोषण हो रहा है इसकी बानगी आज उस समय देखने मिली जब इंटर का एक छात्र स्कूल की खामियों व फर्जीवाड़े के कारण परिक्षा से वंचित हो गया।ग्राम ककवारा निवासी जितेंद्र पुत्र हरदयाल अहिरवार ने उपजिलाधिकारी के नाम दिए प्राथना पत्र में बताया की उसने वर्ष 2021 में मऊ रानीपुर के गेड़ा कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में दाखिला लिया था।साल भर फीस देने के बावजूद पढाई की जगह कोचिंग से पड़ाया गया।इसके बाद 2022 में उसे बंगरा धवा स्थित एक इंटर कॉलेज से अटैच बताते हुए उससे इंटर की पूरी फीस ली गई।बोर्ड की परिक्षा सिर पर आते देख उसने बोर्ड एक्जाम में बैठने के लिए गत 8 फरवरी को स्कूल गया व प्रवेश पत्र मांगा।जिस पर उसे टरकाया गया।पीड़ित छात्र के अनुसार उसने बीते रोज 15 फरवरी को स्कूल जाकर पुनः परिक्षा प्रवेश पत्र मांग तो बताया गया कि अभी तक नही आया।इस पर वह अटैच इंटर कॉलेज बंगरा धवा स्कूल गया।तो उसे बताया गया कि तुम्हारे नाम का कोई प्रवेश पत्र नही आया है। यह भी बताया गया कि तुम्हें गेडा कॉलोनी वाले स्कूल प्रबंधन ने बेवकूफ बनाते हुए अंधेरे में रखा।इस पर पीड़ित चक्रघिन्नी बना फिर मऊ आया व संबंधित स्कूल गया तो उसे फर्जी कागजात थमाते हुए जाति सूचक गलियां देते हुए कहा गया कि यदि फिर इस स्कूल आए तो जान से मार देंगे।पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि निजी स्कूल के फर्जीवाड़े का शिकार होकर उसका न सिर्फ वेशकीमती एक साल बर्बाद कर दिया साथ ही आर्थिक,शारीरिक मानसिक उत्पीड़न किया गया जिससे वह गंभीर रूप से कुंठा का शिकार हो गया।साथ ही मजदूरी कर उसे पड़ा रहे परिजन भी चिंतित है।मांग की हे कि गेडा कॉलोनी स्थित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे किसी अन्य छात्र का भविष्य खराब न हो।
Tags