header

कटेरा प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच पृथ्वीपर ने 167 रनो से जीता

कटेरा (झांसी) कस्बा कटेरा के झलकारीबाई स्टेडियम में चल रहे कटेरा प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पृथ्वीपुर और परबई की टीम के बीच खेला गया। सर्वप्रथम सेमीफाइनल मैच का उद्दघाटन मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा अरुण कुमार सिंह व उनके साथ आये जिला पंचायत सदस्य डॉ० अनिल राज व जिला संयोजक भाजपा वीरेन्द्र नायक ने फीता काटकर छटवे दिन के सेमीफाइनल किर्केट टूर्नामेंट का उद्दघाटन किया । साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया।

टूर्नामेंट संयोजक मधुकरशाह बुन्देला सेवानिवृत्त अध्यापक हरचरण विश्कर्मा, नगर धर्माचार्य हरिश्चन्द्र पाण्डेय, रूपेन्द्र राय, प्रताप सिंह चौहान, अनिल पुरोहित, रुद्र प्रताप राजपूत, राहुल (चुन्नू) सोनी, नीलू गुप्ता, अच्छेलाल यादव, ओमप्रकाश झा, संजीव डेंगरे, विनोद कंजर, लखन राय, अवध बिहारी नायक, मनोज जैन, जगोले जैन, राज बुन्देला, प्रिंस बुन्देला, अनुराग सोनी, राकेश सोनी, अमित सिंह पड़रा, जगपाल राजपूत, बाबा यादव, योगेन्द्र यादव, भगवानदास आर्य, हेमन्त आर्य, सुखनंदन वर्मा, मुकेश वर्मा, समीर खां, भगवती आर्य आदि ने मुख्य अतिथि को माल्यापर्ण स्वागत किया।

टॉस जीतकर पृथ्वीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया। पृथ्वीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 216 रनो का स्कोर खड़ा किया।

वहीं जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी परबई टीम मात्र 49 रन पर ही ढेर हो गयी।

मैनऑफदमैच पृथ्वीपुर टीम के कुंवरजी को दिया गया। मुकाबले में अम्पायर की भूमिका हरिश्चन्द्र पाण्डेय व बृजलाल माते ने निभाई। स्कोरर में सचिन सैन व कॉमेंट्री विवेक जैन, देवेश पाण्डेय, रितिक बाल्मिकी रहे।

रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

कटेरा प्रीमियर लीग किर्केट टूर्नामेंट के संयोजक मधुकरशाह बुन्देला ने बताया कि रविवार को झलकारीबाई स्टेडियम में कटेरा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला पृथ्वीपुर और नौगांव के मध्य खेला जाएगा
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.