नाजायज रिश्ते - मां ने प्रेमी संग अपने ही पुत्र को दी,मौत की दावत*
0
जनवरी 14, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) पति की मौत के बाद मऊ आकर उसकी पत्नी बच्चो सहित रहते हुए उनकी पड़ाई करते हुए परवरिश करने लगी।इसी बीच महिला की आंखे एक युवक से चार हो गई।बच्चे पड़ने जाते तो महिला घर में युवक के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने लगी।अचानक पुत्र ने देख लिया व बाधक बना तो महिला ने प्रेमी संग मिलकर उसे खाने में जहर दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।हैरत में डालने वाली कलयुगी मां व उसके प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही के लिए ससुर ने कोतवाली में प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।ग्राम लिधौरा थाना टोड़ी निवासी वृद्ध ने कोतवाली में दिए पत्र मे बताया कि उसके पुत्र की मौत हो जाने के बाद उसकी पुत्र वधू दो पुत्रियां व एक पुत्र के साथ मऊ रानीपुर आकर रहने लगी पुत्र व पुत्रीया स्कूल जाने लगी।ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्र वधू के अवैध सम्बन्ध मऊ के ग्राम मथू पुरा निवासी युवक से बन जाने पर घर में एकांत होते ही बहू व उसका प्रेमी रंगरेलियां मनाने ल गे।प्रेमी के साथ मिलकर आराम से रहने के लिए बहू ने ग्राम झांक री में खुद का मकान बनवा लिया अब से करीब 7 माह पूर्व सभी वहीं रहने चले गए।सुबह से बच्चे मऊ स्कूल के लिए आ जाते तो बहू फोन कर प्रेमी को घर बुला लेती।लंबे अर्से से चल रहे इस खेल की जानकारी किसी से जब बच्चो को हुई तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ।ससुर के अनुसार अब से कुछ दिन पूर्व स्कूल से अचानक गांव आए पुत्र ने मां को प्रेमी संग आपत्ति जनक हालत में देख लिया।15 वर्षीय पुत्र ने जब मां से ऐसा न करने के लिए कहा तो वह मान गई व कुछ दिन ठीक ठाक रहने के बाद फिर वही क्रम शुरू हो गया पुत्र व बहिनों पर हो रही ताना कशी के चलते जब पुत्र ने पडाई छोड़कर मां के आशिक को सबक सिखाने की बात कही तो मां ने प्रेमी संग मिलकर राह के रोड़े बने पुत्र को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।कुछ दिन पूर्व सर्दियों कि छुट्टी होने के चलते पुत्रियां नाना के पास चली गई पुत्र मां के पास ही रहा।ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू ने प्रेमी संग मिलकर नाती को रास्ते से हटाने की योजना बनाते 13 जनवरी को प्रेमी को झांक री बुलाया व साथ में जहर लाने को कहा जिस पर वह सल्फास की डिब्बी लेकर बाइक से गांव आ गया।शाम होते ही खाना बनाने के बाद प्रेमी को घर बुला लिया व जहर की गोलियां पुत्र के खाने में मिला दी।जिसके खाना खाने के कुछ देर बाद नाती की हालत खराब होने लगी।इस पर दोनों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ रानीपुर लाया गया यहां उपचार के बीच हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल झांसी रेफर कर दिया गया जहा आज सुबह उसकी मौत हो गई।सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वहीं पी एम् करवाया जिसकी डाक्टरी में भी जहर खाना बताया गया।ससुर ने बहू व उसके प्रेमी पर नाती की साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की।मांग की।
Tags