वजूद खोते थाना दिवस*
0
जनवरी 14, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) थाना समाधान दिवस आज कोतवाली में एस डी एम मृतुन्जय नारायण मिश्रा,सीओ राजेश कुमार राय,कोतवाल सतीश सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।चार घंटे चले उक्त सरकारी आयोजन में सिर्फ 3 प्राथना पत्र आए।एक भी प्राथना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ।त्वरित कार्यवाही के चलाए जा रहे ऐसे सरकारी आयोजन के ओचित्य पर अब लगातार सवालिया निशान लग रहे है।आज के आयोजन में सरकारी मशीनरी के चार घंटे का वेतन राजस्व व फरियादियों का खर्च जोड़े तो थाना दिवस अपना वजूद खोते नजर आते है।
Tags