header

एक साथ 9 चोरियो से नगर में दहशत का माहौल*

 मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली पुलिस गश्त करती है या गश्त के नाम पर रात भर पलंग तोड़ती है इस बात को चुनौती दी है होलसेल चोर गिरोह ने जिसने पुलिस की नाक के नीचे रात भर में एक दो नहीं बल्कि पूरी 9 चोरियो की वारदात को आराम से अंजाम दिया और निकल गए।सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस लकीर पीटती नजर आईं।सभी चोरियो एक जगह व आसपास होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर गिरोह ने कई दिन रेकी करने के बाद अम्बेडकर पुलिस चोकी से चंद कदम दूर थोक के भाव चोरियो को क्रम से पूरी सहजता से अंजाम दिया और बेखौफ होकर निकल गए।गुरसराय रोड स्थित झंकरी रोड भगवती पुरम यही से लगे हाईवे निवासी चोर गिरोह का निशाना बने।केस नंबर 1 - ब्रजेश पुत्र हरचरन ने बताया कि उसकी किराने की दुकान से 30 हजार का समान दुकान का ताला तोड़कर चोर ले गए। केस नंबर 2 - ग्राम स्यावरी प्रथ्वीपुर निवासी मंगल सिंह पुत्र ब्रिज किशोर परिहार घटना स्थल के पास उसकी जनरल व किराने की दुकान है रात को ताला लगाकर गया था सुबह आया तो दुकान खुली मिली नगद 3 हजार रूपए 10 हजार का सामान व मोबाइल सेट चोरी चला गया।केस नंबर 3 - यही ओवर ब्रिज के पास मेडीकल की दुकान किए है उसकी दुकान से चोर गिरोह करीब 5 हजार की दवा चोरी कर ले गए। केस नंबर 4 - झांकरी निवासी जितेंद्र पुत्र भैरव प्रसाद ने बताया कि वह भगवती पुरम के पास चाय पानी की दुकान किए है।रात को दुकान का ताला लगाकर गया था।सुबह देखा तो दुकान खुली पड़ी थी अज्ञात चोर नगद 2500 सो रूपए व चाय पानी गुटखा गेस सिलेंडर सहित 20 हजार के सामान की चोरी कर ले गए। केस नंबर 5 - भगवती पुरम के बी ब्लॉक निवासी सुनील कुमार पुत्र गोटी राम अहिरवार ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बन्द करके गया था सुबह आकर देखा तो चोर उसकी दुकान से नगद 3500 सो रूपए व गुटखा सिगरेट बीड़ी बंडल सहित करीब 25 हजार रूपए के सामान की चोरी कर ले गए। केस नंबर 6 - गांधी गंज निवासी रवींद्र पुत्र रतिराम श्रीवास ने बताया कि वह हाईवे के पास चाय नाश्ता की दुकान किए है।सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे दुकान से नगद 7825 रूपए व करीब 25 हजार का सामान चोरी करके ले गए।केस नंबर 7 - मऊ देहात पावर हाउस के पास निवासी राम स्वरूप पुत्र धनजू अहिरवार ने बताया कि वह भगवती पुरम करुणा पैलेस के पास हाईवे के नीचे चाय नाश्ता की दुकान किए है।गत रात देर हो जाने पर करीब 11 बजे दुकान बन्द करके गया था सुबह आकर तो देखा कि अज्ञात चोर नगद व सामान सहित करीब 30 हजार की चोरी कर ले गए। केस नंबर 8 -  भगवती पुरम निवासी मोहन लाल पुत्र नेगे अहिरवार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद कर घर चला गया सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे दुकान में रखा करीब 26 हजार का सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। केस नंबर - 9 झांक री निवासी राघवेंद्र पुत्र थोवन अहिरवार ने बताया कि वह बुंदेलखंड ढा बा के पास चाय नाश्ता की दुकान किए है रात में दुकान बंद कर घर चला गया सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे अंदर रखे नगद 1 हजार रूपए सहित करीब 12 हजार का सामान अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गए।उक्त सभी ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में चोरी का केस दर्ज करने की मांग की। सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि अलग अलग प्राथना पत्र न दे एक जगह पर सभी अपने नाम पता व चोरी गया सामान लिखकर दे इसके बाद ही मौके पर जांच होगी यदि चोरी हुई होंगी तो केस लिखा जाएगा।पूरे उक्त सामूहिक चोरियो के मामले में पुलिस मामले को गम्भीरता से लेने की जगह पल्ला झाड़ती नजर आईं।समाचार भेजें जाने तक एक भी केस दर्ज नहीं हुआ था।फरियादी पीड़ित केस लिखने का इंतजार कर रहे है।मालूम हो कि गत रोज समाधान दिवस में आए ए एस पी देहात नेपाल सिंह पुलिस के पेंच कसकर गए थे लेकिन 24 घंटे के भीतर चोर गिरोह ने पुलिस के सारे पेंच ढीले कर दिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.