header

*जेवर गिरवी रख उधार लेकर किसान कर रहे है खेतों में बुबाई- शिवनारायण परिहार*

 मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम स्यावरी में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की पंचायत में किसानों ने प्रमुख रूप से इस वर्ष बर्बाद हुई खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवरों खाद बीज बिजली पानी की समस्याओं को लेकर चिंतन मंथन करते हुए कहा साहब किसी भी समस्या का हल नहीं हो रहा है इस वर्ष बेमौसम बारिश के चलते हम लोगों की खरीफ फसल जिसमें तिली उर्द मूंग मूंमफली की फसल नष्ट हो गई अभी तक राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी बर्बाद फसलों का सर्वे करने के लिए नहीं आया कब सर्वे किया जाएगा कब मुआवजा मिलेगा दूसरी मार हम लोगों पर यह पड़ गई है अब रबी फसल की बुवाई शुरू हो गई है और खेती में लागत लगाने के लिए धन नहीं है इस कमरतोड़ महंगाई में खाद बीज डीजल हर चीज महंगा होने के कारण खेती में लागत लगाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है घर में पैसे नहीं है या तो किसी से उधार लिया जाए या घर के जेवर गिरवी रखे जाएं तब कहीं जाकर खेतों में चना मटर बुराई की फसलें वो पाएंगे साहब खेती समय की होती है समय पर अगर बुवाई नहीं हुई तो और भी बदहाली शुरू हो जाएगी साहब पिछली बार भी खरीफ फसल नष्ट हुई थी इस वर्ष भी नष्ट हो गई घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया बच्चों की पढ़ाई करना मुश्किल हो गया दवाई इलाज शादी ब्याह हर  काम में हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कर्जा इतना हो गया है कि चुकाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया सरकार हम लोगों का ध्यान नहीं दे रही है बिल्कुल अलग-थलग छोड़ दिया है अगर हम लोगों को समय पर मुआवजा बीमा क्लेम मिल जाता तो हम लोगों को खेतों में बुवाई करने में राहत मिलती लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली और धक्के खाने के लिए छोड़ दिया पंचायत की अध्यक्षता करते हुए बालेंद्र झारखडिया ने बताया साहब अभी तक गांव में कोई राजस्व विभाग का अधिकारी सर्वे करने नहीं आए फसलें सड़ गई बर्बाद हो गई लागत नहीं निकली कोई सुनने वाला नहीं समस्याओं का निराकरण ना होने पर आंदोलन किया जाएगा। पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड में कई वर्षों से किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदाओं के चलते नष्ट हो रही हैं कभी ओलावृष्टि अतिवृष्टि सूखा से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है कई वर्षों से उपज अच्छी ना होने से यहां का किसान कर्जदार हो गया है और कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहा है। यूपी सरकार ने किसानों को बेसहारा छोड़ दिया है जब किसानों को शासकीय योजनाओं की जरूरत होती है तब किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता आज किसानों को अत्यधिक मुआवजा बीमा क्लेम की आवश्यकता है और शासन प्रशासन मौन है। समस्याओं का निराकरण ना होने पर किसान कांग्रेस विशाल आंदोलन करेगी, पंचायत में प्रमुख रूप से किसान सेवक शेखर राज बडोनिया बालेंद्र झारखड़िया गौरीशंकर अहिरवार संतु बाबा प्रेम चंद पटेल अशोक कुमार हेमंत अहिरवार  राजा राम पटेल मुन्नीलाल पूर्व मेंबर शिवचरण अहिरवार करनजू पाल बृजनंदन गुरुदयाल वर्मा हरिश्चंद्र मिश्र पज्जन रानी देवी आनंद पटेल मुजीद खान बद्री प्रसाद पटेल गणेश कुशवाहा राम प्रसाद श्रीवास दीनदयाल कुशवाहा हरिश्चंद्र प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद चेनु कुशवाहा रामचंद्र बुढिया बिहारी सिंह तोमर शंकर कुशवाहा मुकेश अहिरवार मुकेश कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.