header

सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा किसान - सिंह*

मऊरानीपुर(झांसी)प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा किसान आज भुगत रहा है विद्युत विभाग की तानाशाही अघोषित विधुत कटौती विद्युत बिल वसूली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब है सही ढंग से काम नहीं कर रहा है विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है डरा धमकाकर किसानों से बिजली बिल वसूला जा रहा है गांव में पेयजल का संकट गांव में लगे 5 हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़े हैं विकासखंड मऊरानीपुर के अधिकारियों को किसानों की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं किसानों की लगातार कई वर्षों से फसलें बर्बाद हो रहे हैं किसान कर्ज में डूब गया आत्महत्या को मजबूर है इस वर्ष भी खरीफ की फसल नष्ट हो गई शासन प्रशासन किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम जैसी योजना देने में नाकाम हो रहा है किसानों की रबी फसल की बुवाई का समय चल रहा है बिजली पानी खाद बीज की आवश्यकता है इसी समय विद्युत विभाग कटौती में मस्त है किसानों की खेतों के पलेवा हो रहे हैं बुवाई का काम शुरू हो गया है गांव पंचमपुरा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है पंचमपुर से लगा बड़ागांव जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है कच्चा रोड है कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया आज तक रोड ना बन सका किसानों ने पंचायत में बताया प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जो प्रधानमंत्री मोदी जी की ड्रीम योजना है उसका लाभ हम किसानों को नहीं मिल पा रहा है कई महीनों से योजना का लाभ नहीं मिला है जांच पड़ताल के नाम पर हमको तहसील कृषि विभाग के चक्कर लगवाए जाते हैं हमारी सम्मान निधि नहीं आती है हमारी कोई सुनने वाला नहीं है पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों की पीड़ा सुनते हुए कांग्रेस पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों को सिंचाई हेतु 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जाए पीसीयफ गोदामो सोसायटीओं में डीएपी यूरिया खाद पर्याप्त भेजी जाए सरकारी वसूली पर रोक लगाई जाए विद्युत वसूली पर रोक लगाई जाए किसानों की बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम सम्मान निधि दिलाई जाए अगर ऐसा नहीं होता तो मजबूर होकर किसान कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद नवल किशोर विनोद अहिरवार रविंद्र चढ़ार महीपत अहिरवार कृपा राम अहिरवार चेतराम शेकर राज बडोनिया मूलचंद बरार गया प्रसाद लंबरदार दयाराम जमुना प्रसाद धनेंद्र कुमार रामनारायण किशोरी लाल यादव मनधाई चढ़ार पंखी लाल बृजेश कुमार नारायण चढ़ार राधे लाल अहिरवार घना राम अहिरवार सुमेर माते रोशनलाल माधव प्रसाद लखन पटेल लोकेंद्र पहलवान मुकेश गणपत उत्तम रघुवीर रामदास शिवराम अहिरवार रामचंद्र रोशन जीतू धनाराम कमल गोविंदा निराला जी रामपाल पन्नालाल कुरे माते किशोरी लाल यादव हरीश चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.