header

मूलभूत समस्यायों से आज भी जूझ रहा है ग्राम बोंडा*

मऊरानीपुर(झांसी)निकटवर्ती गांव बोंडा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की पंचायत में प्रमुख रूप से गांव में गौशाला निर्माण गांव से शहर आने जाने के लिए जर्जर रोड निर्माण इस वर्ष बर्बाद हुई खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम के संबंध में आज किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ब्लॉक बंगरा का घेराव की घोषणा की। किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन करते हुए सरकार की गलत नीतियों को कोसते हुए आंदोलन की बात कही किसानों ने कहा साहब गांव बोंडा की आबादी लगभग 8000 है हमारे गांव में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हुआ कई सैकड़ा छुट्टा जानवर  विचरण कर रहे हैं खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं इस समय रबी फसल की बुवाई का समय चल रहा है खेतों में पलेवा चल रहा है समय पर बिजली पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है डीएपी खाद की किल्लत हो रही है कई समस्याओं से हम लोग जूझ रहे हैं हमारे गांव आने जाने के लिए रास्ता खराब है 6 माह पूर्व यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड निर्माण का कार्य शुरू किया था जहां पर 6 महीने बीत जाने के बाद आज तक रोड का कार्य पूर्ण ना होने से आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं कई लोग घायल हो चुके हैं कई लोगो की आंखों में नुकसान हुआ है कई बार शिकायत करने के बावजूद इस रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है गौशाला निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ब्लॉक प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही किसानों ने बड़े दुखी मन से बताया साहब इस वर्ष बेमौसम बारिश ने हमारी लागत मेहनत पर पानी फेर दिया है तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल सड़ गई है लागत डूब गई है और अभी तक हम लोगों को न मुआवजा दिया गया न बीमा क्लेम दिया गया हमारे खेतों में रबी फसल की बुवाई का समय चल रहा है धन की कमी है हमारी सुनने वाला कोई नहीं है किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है कमरतोड़ महंगाई में लागत डूब रही है उपज पैदा नहीं हो रही है कर्ज बढ़ता जा रहा है घर परिवार बच्चों की पढ़ाई दवा इलाज का खर्चा उठाना अब बस की बात नहीं रही है हालात खराब हो चुके हैं वसूली नोटिस जारी हो रहे हैं सरकार ने बिजली महंगी कर दी डीजल महंगा कर दिया खाद बीज हर चीज महंगी हो जाने से हम लोगों की कमर टूट चुकी है अब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है किसान सोबरन सिंह ने बताया फसल बर्बाद होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला और बीमा क्लेम भी नहीं मिला। पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसान आज अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है कमरतोड़ महंगाई खाद बीज पानी मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवर जर्जर रोड जैसी समस्याओं से प्रतिदिन दो चार हो रहा है बार-बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है गांव-गांव गौशाला का दावा करने वाले बयान वीरों ने अभी तक गांव में गौशाला का निर्माण नहीं कराया कई मांह से रोड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आज तक रोड का निर्माण नहीं हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदारों की उदासीनता का दुख आने जाने वाले ग्रामीणों यात्रियों को उठाना पड़ रहा है जहां एक और मुख्यमंत्री जी 15 नवंबर को यूपी में गड्ढा मुक्त रोड की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बोंडा जाने वाले रोड का आज तक निर्माण नहीं हो पाया यह रोड आधा अधूरा पड़ा गड्ढा युक्त रोड का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है गांव में गौशाला निर्माण मुआवजा रोड निर्माण का कार्य जल्द नहीं होता तो उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करेगी आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से सोबरन सिंह प्यारेलाल बेधड़क किसान सेवक शेखर राज बडोनिया बालकिशन कुशवाहा डाल चंद्र किशोरी लाल यादव जगदीश यादराम छक्की लाल किशन आदिवासी कम्मू चिंतामन हरप्रसाद देशराज ब्रगभान भरोसे सत्तू दस्सू हल्के राम सुललन नापित लक्ष्मण राम कुमार सिंह दृगपाल सिंह गिरधारी बिहारीलाल महेश लच्छू कुशवाहा काशीबाई सुमित्रा देवी बाबूलाल कुशवाहा हरिदयाल उषा देवी लालचंद कालिया दसौले उमेदा राम गोपाल बहादुर मोहित सिंह हरिदास काशीराम खूबे कुशवाहा मुलु किदारी मालती रामादेवी धूराम पप्पू हल्के मुममा हल्लू दुलाराम कमला रतिराम घनशु राजेंद्र कुमार सोनी अमानलाल दसौले चंदू बैजनाथ सोनी बबलू कुशवाहा महीपत कुशवाहा भगवानदास राम दयाली बाबूलाल कुशवाहा नरेंद्र सिंह गयादीन कुशवाहा डाल चंद कुशवाहा हीरालाल पप्पू कनई लछु हरिचरण मुकुंद प्यारेलाल राजेंद्र सिंह राज कुमार सिंह लोकेंद्र सिंह नन्हे नापित राहुल सेन भागीरथ संतोष मुन्नालाल हरीशचंद्र मिश्रा रामाधार निषाद चेनु कुशवाहा बिहारी तोमर रामचन्द्र बुढ़िया मुकेश कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.