header

*पालिका चुनाव में परसीमन में बदलाव की ब्यार*

मऊरानीपुर(झांसी)नगर जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे पालिका चुनाव के परसीमन को लेकर अटकलें तेजी से बड़ने लगी है।पालिका के 25 वार्डो में कोन सा वार्ड किस वर्ग के लिए तय होगा यह समय बताएगा वहीं 4 नवम्बर को नया पर सीमन शासन के पास चला जाएगा।पालिका ई ओ के अनुसार बदलाव तय है।मालूम हो कि शासन ने इस बार आरछन् का क्रम बदल दिया है।अब तक शुरू के 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरछित किए जाते थे अबकी बार शायद ऐसा नहीं होगा।क्योंकि सभी वार्डो का आरछनन बदला जाना है। आरछन्न बदलने को लेकर ही अटकलों को बाजार गर्म है।पूर्व व वर्तमान के पार्षद पालिका के चक्कर लगाकर अपने हिसाब से निर्धारण कराना चाह रहे है।लेकिन संबधित अधिकारियों का साफ कहना है कि पर सीमन शासनादेश के अनुसार होगा।सबसे ज्यादा बेचैन वह पार्षद है जो गत दो या तीन साल से लगातार कुर्सी पर कब्जा किए है।उनकी कुर्सी खतरे मे है। वहीं सूत्रों के अनुसार शासन की ओर से हरी झंडी हो चुकी है कि जो पहले था वह इस चुनाव में रिपीट नहीं होगा।यही वजह है कि पूर्व व नए चेहरे अपने हिसाब से ऐसे वार्ड के चक्कर लगा रहे है जहा पहले उनकी वोट जमीन नहीं थी।कद्दावर चेहरों में तो तय यह भी होने लगा है कि यदि तुम्हारे खाते में आईं तो मै तुम्हे समर्थन दूंगा यदि मेरे हिसाब से आईं तो तुम समर्थन देना। पार्षदों के अलावा चेयरमेन सीट मे भी बदलाव के संकेत है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.