header

खेतो में फसल की जगह लहरा रही है किसानों की लाशे* *शिवनारायन सिंह*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सेकड़ो किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमं त्री मंडलायुक्त डी एम झांसी को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी झांसी राजस्व के द्वारा भेजा गया ।किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज तहसील प्रांगण में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया किसानों ने अपनी बदहाली को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा साहब बुंदेलखंड जनपद झांसी का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों का शिकार है हमारे यहां कई वर्षों से हमारी फसलें नष्ट हो रही है कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा के चलते यहां किसानों की उपज बर्बाद हो रही है उपज बर्बाद होने से किसानों की आमदनी घट गई है और किसान यहां का कर्जदार हो गया कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि 1 हफ्ते के अंदर 2 किसानों ने फसल बर्बादी अत्यधिक कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली है। आज हम किसानों पर रबी फसल की बुवाई की जिम्मेदारी है महंगी लागत होने के कारण खेतों में चना मटर राई गेहूं की बुवाई करने में भारी धन की कमी महसूस की जा रही है और अभी तक इस वर्ष खरीफ की फसल जो नष्ट हो गई संपूर्ण रूप से जिसका अभी तक हम किसानों को न मुआवजा दिया गया न बीमा क्लेम दिया गया जिससे हम लोगों की खेती किसानी संकट में आ गई है। ऊपर से सरकार ने हम लोगों पर सरकारी वसूली के नोटिस जारी किए हैं यहां खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं कर्ज कहां से चुकाए साहब किसानों ने कहा साहब सरकारी वसूली पर रोक लगाई जाए डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति कराई जाए पर्याप्त मात्रा में खाद बीज बिजली पानी की व्यवस्था कराई जाए साथ में अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए गौशालाओं की व्यवस्था चाक-चौबंद कराई जाए जिससे अन्ना जानवर हमारी फसलों को बर्बाद ना कर सके। साथ में नहरों की साफ सफाई कराकर नहरों में पानी छोड़ा जाए जो टेल तक पहुंचाया जाए। किसानों की पीड़ा सुनते हुए अपर जिला अधिकारी राजस्व ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाएगा उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसान की फसलें बर्बाद हो गई किसान आत्महत्या कर रहा है सरकार मोन है। किसानों की पीड़ा को देखते हुए सरकार को तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम देना चाहिए किसानों को किसानों का हक तत्काल नहीं मिला तो किसान कांग्रेस बहुत बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क उमाकांत दुबे रामाधार निषाद रामचंद बुढिया राजेश सिंह सेंगर धवाकर हरिशंकर श्याम लाल चेनु कुशवाहा मुकेश अहिरवार हल्के राम दयाराम बरोरी मुकेश कुशवाहा बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश अहिरवार संजय रिछारिया बखतर काशीराम बख्तर महेंद्र  रिछारिया प्यारेलाल बुखारा गोविंदा दास खरकमाफ कुँवर लाल तेजपुरा छक्की लाल तेजपुरा सुनील तेजपुरा नाथूराम सकरार शांति देवी सितोरा जय हिंद हरपुरा लालाराम हरपुरा बृजेश सितोरा बिहारीलाल किसान नेता जयराम नेता घुरात राजेंद्र  रिछारिया सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.