header

दमेले कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई वीरांगना की जयंती*

 मऊरानीपुर(झांसी)श्री लक्ष्मण दास दमेले इण्टर कालेज  मऊरानीपुर झांसी के प्रांगण में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल की अध्यक्षता में न्यास अध्यक्ष गोपाल दास दमेले के मुख्य आतिथ्य में प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुरवार के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले के सानिध्य में प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता के निर्देशन में प्रवक्ता रघुराई राम के संचालन में भब्य दीपांजलि समारोह मनाया गया। जिस में सर्वप्रथम अध्यक्षता कर रहे भास्कर अग्रवाल ने महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा का अनावरण किया। तिलकोत्सव करने के उपरांत दीपोत्सव का कार्यक्रम करते हुए मुख्य अतिथि न्यास अध्यक्ष गोपाल दास दमेले  ने महारानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर कई वक्ताओं ने मणिकर्णिका के जीवन पर प्रकाश डाला l प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले ने अपने संबोधन में महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अद्वितीय प्रतिभा की धनी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने अपनी वीरता का परिचय जो अंग्रेजो के विरूद्ध  दिया वो  अविष्मरणीय है l मातृ शक्ति को बल प्रदान करने वाली मनु बाई का जीवन स्वयं इतिहास बन गया भास्कर अग्रवाल ने लक्ष्मीबाई तथा मराठाओं के राजवंशों की कार्य शैली एवं मऊरानीपुर में उनके विशिष्ट कार्यों का उल्लेख किया l न्यास  अध्यक्ष गोपाल दास दमेले ने महारानी लक्ष्मीबाई के आदर्शो कर्तव्यों एवं जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने हेतु जनसमुदाय से रानी लक्ष्मी बाई के सिद्धांतो का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया विशिष्ठ अतिथि श्री पुरवार ने कहां की महारानी लक्ष्मीबाई हमारी आन बान शान और पहिचान है  l प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्त ने अपने संबोधन में मनु से लेकर रानी लक्ष्मी बाई तक के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया विद्यालय का विशाल भवन दिये मोमबत्ती रंग बिरंगी विद्युत झालरों से जगमग हो कर अनुपम छटा बिखेर रहा था सहायक अध्यापक कला शिवम राजपूत के द्वारा अति सुन्दर रंगोली और महारानी का हस्त निर्मित चित्र देखते ही बनता था अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हनीफ मंसूरी दिनेश गुप्ता मोनू जैन दयाराम गुप्ता सुशील अग्रवाल अरुण कुमार पाठक श्रीमती निर्मला भारती भूपेंद मनचंदा संतोष कुमार वर्मा अंबिका नामदेव श्री मति विनोद कुमारी अग्निहोत्री श्रीमती मंजू अग्रवाल पिंकी अग्रवाल हरिशंकर कटारे बालकृष्ण वर्मा लक्ष्मीकांत आर्य सुरेश कुमार विजय कुमार बिलैया सुनील गुप्ता बृजेश कौशिक बाबूराम जगमोहन भौंडेले अनिल सेठ संतोष गुप्ता अशोक कुमार खरे रामविलास शर्मा लकी गुप्ता शिवम राजपूत नरोत्तम चौदा कैलाश साहू प्रियंका नवीन कुमार विजय नामदेव पंकज पहारिया ऋषि दमेले जय सिंह संदीप सक्सेना श्रीमति सुशीला श्रीवास अशोक सोनी राज सिंह मुं इरफान राइन हाजी अकबर राइन जावेद राइन सोनू सिंघई रहीस राइन सुरेश जोनी श्रीवास प्रताप सेन जयप्रकाश राजपूत रामप्रकाश हिमांशु रोहित साहू राम गोविंद बाल्मीक सौरभ अहिरवार कपिल प्रजापति पियूष कुशवाहा प्रिंस परिहार अभय प्रताप सिंह दीपक कुमार अजय सिंह सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.