सूदखोर से तंग परिवार कोतवाली पहुंचा*
0
नवंबर 19, 2022
मऊरानीपुर(झांसी) सूदखोर से तंग परिवार कोतवाली आया यहां दिए प्राथना पत्र में कार्यवाही की मांग की।ग्राम भद रवारा निवासी रवींद्र पुत्र मनीराम अहिरवार ने बताया कि उसने दो बर्ष पूर्व गांव निवासी युवक से 5 हजार रूपए उधार लिए थे जो एक साल पूर्व 10 हजार रूपए देकर चुका दिए थे।पीड़ित ने आरोप लगाया कि गत 13 नवंबर की सुबह सात बजे सूदखोर आया व दस हजार रूपए और मांगे जब उसने कहा कि अब कोई रूपए नहीं देने है तो सूदखोर ने घर में घुसकर जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी जब मां बाप ने बचाया तो उनके साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि रूपए नहीं दिए व कही शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।पीड़ित ने बताया कि सूदखोर दबंग किस्म का है जिसके कारण गांव में भय व दहशत फैलाए रहता है।
Tags