header

*बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम ना मिलने से रबी फसल की बुवाई पर संकट गहराया- शिवनारायण परिहार*


मऊरानीपुर।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के गांव लखेश्वर में किसानों की विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से इस वर्ष बर्बाद हुई खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम कमरतोड़ महंगाई की समस्या को लेकर किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ खोला मोर्चा दी आंदोलन की चेतावनी ।पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर चिंतन मंथन किया किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा साहब पिछले वर्ष भी हम लोगों की खरीफ फसल नष्ट हो गई थी जिसका अभी तक मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिला इस वर्ष भी सूखा बेमौसम बारिश के चलते खरीफ फसल नष्ट हो गई जिसमें तिली उर्द मूंगफली की फसलें बोई गई थी किसानों ने कहा इस कमरतोड़ महंगाई में महंगी खाद बीज डीजल जुताई बुवाई का खर्चा से लेकर भारी लागत लगाई गई थी प्राकृतिक आपदा बेमौसम बारिश के चलते संपूर्ण रूप से फसल नष्ट हो गई और अभी तक शासन द्वारा ना कोई सर्वे हुआ ना हम लोगों को मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाया गया किसानों ने कहा साहब अब रवि की फसल की बुवाई का समय है जिसमें चना मटर राई गेहूं आदि फसलों की बुवाई होनी है अब खेती में लागत लगाने के लिए पैसा नहीं है ऐसे में सरकार अगर तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम दे दे तो हम लोग रवि फसल की बुवाई कर लेंगे अन्यथा इस कमरतोड़ महंगाई में हमें साहूकारों से कर्ज या घर के जेवर गिरवी रखने पड़ेंगे तब कहीं जाकर खेतों की बुवाई कर पाएंगे किसानों ने कहा साहब खाद महंगी हो गई बीज महंगा हो गया डीजल महंगा हो गया खेती करने में हिम्मत जवाब दे रही है। किसान रितेश मौर्या ने बताया पिछले वर्ष खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिला इस वर्ष भी खरीफ फसल नष्ट हो गई अभी तक सर्वे व मुआवजा नहीं मिला रवि फसल की बुवाई का समय धन की कमी होने के कारण किसान दीपावली त्यौहार मनाए की खेतों में फसल की बुवाई करें कई समस्याओं से जूझ रहा किसान हम किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा लगातार कई वर्षों से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं समय पर किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम ना मिलने से किसान बदहाली की कगार पर खड़ा है किसान खेतों में भारी लागत लगाकर फसलों की बुवाई करता है 6 महीने अन्ना जानवरों से रखवाली करता है उसी समय प्राकृतिक आपदा बेमौसम बारिश सूखा के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं और शासन प्रशासन समय पर मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दे पाता किसान बुंदेलखंड का कर्ज में डूब गया है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है इस वर्ष खरीफ फसल नष्ट होने से किसान हताश निराश है रबी फसल की बुवाई का समय है किसानों के पास धन ना होने से फसलों की बुवाई पर संकट गहरा गया है। शासन को तत्काल मुआवजा बीमा क्लेम देना चाहिए जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई कर सकें। मौके पर प्रमुख रूप शेखर राज बडोनिया मुन्नीलाल सरजू बाला प्रसाद धनी गोकुल हरप्रसाद पूरनलाल भागचंद्र पुत्ती रामसेवक अशोक नरेश रामदीन प्रेम नारायण प्यारेलाल कैलाश ओमप्रकाश राकेश संजय कुमार कामता  दिब्बू भस्मासुर मनोज नीरज दीपू रमेश पहलवान राहुल दयाराम राजू सुरेंद्र सोनू उमाशंकर रवि संदीप रामकुमार जसोदा देवी कुसमा देवी पार्वती देवी सरजू देवी मुडारा बाई बत्ती देवी ममता देवी पूजा देवी पूजा देवी रुक्मणी देवी रानी गायत्री गुड्डी प्रभादेवी बेलाताल वाली चंद्रपुरा वाली कस्तूरी प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया चेनु कुशवाहा बिहारी सिंह तोमर मुकेश अहिरवार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.