किसान कर्ज में कैसे मनाए दिवाली,आफत में अन्नदाता* कही दीप जले कही दिल
0
अक्टूबर 22, 2022
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के आधा दर्जन गांव के दौरे करके किसानों के खेतों में जाकर किसानों की बर्बाद खरीफ फसल को देखा किसानों की पीड़ा सुनी जिसमें उर्द तिली मूंग मूंगफली की फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई इस त्रासदी व बर्बादी के चलते किसान हताश हो चुका है अभी तक शासन द्वारा किसानों को किसी तरह की मदद ना हो सकी किसानों के सर पर रवि फसल बुवाई का भार है जिम्मेदारी है अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चरण सिंह परिहार ने रूपाधमना जलालपुर दुर्गापुर मेढ़की बरौरी स्यावरी कोटरा जैसे आधा दर्जन गांव का दौरा किया और खेत में जाकर उनकी फसलों को देखा और पाया कि तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल में शत प्रतिशत किसानों को नुकसान हुआ है और शासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां के किसानों का प्लाट टू प्लाट सर्वे अभी तक नहीं किया है ऐसा किसानों ने उनको बताया है और अब उनकी रबी फसल की बुवाई का समय आ चुका है साथ में दीपावली का त्योहार भी है लेकिन अन्नदाता के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है, लेकिन शासन द्वारा किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे अभी तक ना कराने से उनको किसी भी प्रकार की शासकीय मदद नहीं मिल पाने से उनके ऊपर रवि फसल की लागत का संकट मंडराने लगा है और साथ में दीपावली जैसा पर्व भी अन्नदाता के लिए फीका है क्योंकि जो लागत उन्होंने खरीफ फसल में लगाई हुई थी वह लागत इस फसल में ना मिलने से उनके ऊपर कर्ज का भार बढ़ता जा रहा है और बुंदेलखंड के अन्नदाता अपना दीपावली का त्यौहार कर्ज लेकर मनाने को मजबूर हैं क्योंकि उनके बच्चों को भी दीपावली में स्वादिष्ट मिठाईयां खानी है व पटाखे भी चलाने है लेकिन ऐसा करने के लिए उनके पास रूपयों का अभाव है क्योंकि खरीफ की फसल में शत शत प्रतिशत नुकसान हो चुका है जो भी उनकी फसल निकल रही है उसको बेचने से भी उनकी लागत नहीं निकल रही है । ऐसे में समय में शासन के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि को किसानों की इस पीड़ा वेदना को समझना चाहिए उन्हें अविलंब इनके खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे युद्ध स्तर पर कराकर अविलंब आर्थिक मदद जारी करनी चाहिए ताकि यहां के किसानों को समय से शासकीय मदद मिल सके और यहां के किसानों के ऊपर बढ़ने वाले कर्ज में कुछ कमी होगी साथ में वह बदहाली बेबसी का जीवन जीने में सुधार होगा । किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं वह सरकार की गलत नीतियों का शिकार है उपज ना होने से यहां का किसान कर्जदार हो गया है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है इसी कड़ी में इस वर्ष भी खरीफ की फसल नष्ट होने से किसान भारी संकट में आ गया है रवि फसल की बुवाई करने में असमर्थ है मुख्यमंत्री से मांग है तत्काल किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए । किसान सेवक शेखर राज बडौनियां ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से बुंदेलखंड में खेती कार्य मानसून का जुआ साबित हो चुकी है जिसने किसानों की कमर तोड़ रखी और खेती करना किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है । मौके पर शेखर राज बडौनियां राजकुमार जगत सिंह यादव नरेंद्र नरेश पार्वती सुमन मुन्नू सीमा अनीता अनीता रीना क्रांति गुड्डी बेनी लालचंद थान सिंह नीरज प्रदीप मुकेश कुशवाहा श्याम बिहारी चैनू कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामचंद्र बुढ़िया रामाधार निषाद प्यारेलाल बेधड़क बिहारी सिंह तोमर सहित कई किसान मौजूद रहे ।
Tags