स्वयं सेवक करेंगे मुक्तिधाम की सफाई*
0
अक्तूबर 21, 2022
मऊरानीपुर(झांसी)राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक बैठक सुभाष शाखा नीता कॉलोनी वोटन की बगिया हनुमान जी के मंदिर पर जिला सह संघ चालक माननीय जय प्रकाश गंगेले की देखरेख में शुक्रवार 21,10,2022 को आयोजित की गई जिसमे स्वयं सेवक के द्वारा अग्रसेन महाविद्यालय के पीछे मुक्तिधाम पर 23,10,2022 दिन रविवार नर्क चतुर्दशी व हनुमान जयंती के पर्व पर प्रातः 7.00 बजे स्वयं सेवक स्वच्छता अभियान के चलते मुक्तिधाम की सफाई करेंगे बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित राकेश सोनी, सह जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल सोनी, कृष्णमुरारी ,लालजी पहारिया,राजेंद्र जोशी ,रामकिशोर शाहू,मनीष अग्रवाल जयहिंद सोलंकी, दीपक सोनी, आत्माराम साहू ,ख्यालीराम,महेंद्र दीछित,जगदीश चन्द्र मोर्या,सतेंद्र ,प्रमोद शाहू ,प्रमोद पांडे, अमित रंजीत, डालचन्द्र रहें।
Tags