header

पशु चिकित्सा विभाग में जमकर मनमानी से आक्रोश*

  मऊरानीपुर(झांसी) इन दिनों दीपावली के पूर्व घर घर चल रही साफ सफाई रंगाई पुताई के चलते घर से निकले कूड़े के साथ एक्सपायर हो चुकी दवाओं को भी कूड़े के ढेर पर डाल रहे है जिसके खाने से अब तक कई गोवंश की मौत हो चुकी है। मोहल्ला पाठकपुरा स्थित आए दिन गाय बीमार तथा मत्य अवस्था में पाई जाती हैं इसके बावजूद कई बार ब्लॉक चिकित्सालय में इसकी सूचना दी जाती है परंतु कोई डॉक्टर गायों को देखने को तैयार नहीं होता है। ऐसा ही मामला मोहल्ला पाठक पुरा में शनिवार दोपहर 1:00 बजे एक गाय तड़फती देखी गई इसकी सूचना पशु विभाग को दी गई ब राहगीरों द्वारा डॉक्टर को लेने ब्लॉक चिकित्सालय पहुंचे परंतु अस्पताल का स्टाफ व कोई भी डॉक्टर इलाज करने को मौके पर आने को तैयार नहीं हुआ।इससे गो वंश रछा समिति व आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है।बताते चले कि आदमियों में होने वाली बीमारियों मे उपयोग होने वाली कई प्रकार की दवाएं पशुओं को भी उनकी बीमारी मे दी जाती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.