header

*टीम किसान कांग्रेस ने बर्षा से नष्ट फसल का गांव गांव सरवेंछन किया*

  मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ब्लॉक बंगरा के आधा दर्जन गांव घुराट बुढ़वली लूहरगांव भिटौरा चौकरी मगरवारा आदि गांव के दौरे कर किसानों के खेतों में जाकर किसानों की बर्बाद फसलों को देखा और किसानों की पीड़ा सुनी गई किसानों ने बताया साहब सूखा और बेमौसम बारिश से हमारी खरीफ की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई जिसमें तिली उर्द मूंग मूंमफली की फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई है समस्या विकराल हो गई है किसानों ने बताया  पिछले साल भी खरीफ फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिला था इस बार भी खरीफ फसल नष्ट हो गई है अभी तक सर्वे नहीं किया गया है पूरी लागत डूब गई है अब अगली फसल रबी फसल की बुआई के लिए धन की व्यवस्था नहीं है हिम्मत जवाब दे रही है क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है किसानों ने बड़े दुखी मन से कहा साहब इस कमरतोड़ महंगाई में खेती की लागत दुगनी हो गई है और फसल बर्बाद हो गई है इस संकट की घड़ी में सरकार सुनाई नहीं कर रही है कब सर्वे होगा कब मुआवजा बीमा क्लेम मिलेगा और कब हम अपनी अगली रवि की फसल की बुवाई कर पाएंगे ग्राम घुराट निवासी राजेंद्र कुमार पूर्व प्रधान ने बताया क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो गई नष्ट हो गई अभी तक शासन द्वारा कोई सर्वे नहीं किया गया शासन से मांग है तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसान अगली फसल की बुवाई कर सकें उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहां किसान लगातार कई सालों से प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों का शिकार है इस वर्ष किसानों पर दोहरी मार पड़ी है पिछले वर्ष भी खरीफ की फसल नष्ट हुई थी इस बार भी नष्ट हो गई अब रबी फसल की बुवाई का समय है और अभी तक शासन-प्रशासन कुंभकरणी की नींद में है शासन को तत्काल किसानों की बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मौके पर राजेंद्र कुमार पूर्व प्रधान घुराट शिव शंकर शिव नारायण जमुना दास शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद चेनु कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामाधान निषाद मुन्नी देवी श्याम देवी उत्तम भगवान सिंह राजू अंगूरी रतिराम संतोष बृजेंद्र भगवानदास हरिश्चन्द्र मिश्रा बृजभान ब्रजलाल शिब्बू बबलेस आदि किसान उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.