header

खाली जेब किसान सिर से पैर तक कर्ज में -- शिव नारायण सिंह परिहार*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्वत में तहसील मऊरानीपुर के आधा दर्जन गांव के दौरे करके किसानों की बर्बाद खरीफ फसलों को देखा पीड़ा सुनी जिसमें कंजा चितावत हीरापुर पचवई सिंगरवारा बिजरवारा  केमाई वीरा धौर्रा गांव के किसानों के खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखा किसानों की पीड़ा सुनी किसानों ने बताया खरीफ फसल जिसमें तिली उर्द मूंग मूंमफली की फसल बोई थी पहले सूखा हो गया फ्री बेमौसम वारिस हो गई बड़ी मेहनत करके महंगा खाद बीज डीजल की व्यवस्था कर के खेतों में फसल बोई थी सूखा के चलते पानी की व्यवस्था की बाद में जब फसल तैयार हो गई तो  बेमौसम बारिश हो गई जिससे तिली उर्द मूंग की फसल 100% नष्ट हो गई अब मूंगफली भी सड़ गई काली पड़ गई फलियां कम लगी है अब तो यह स्थिति हो गई की मूंमफली उखडाई कटाई में मजदूरी भी नहीं निकल रही क्षेत्र के किसानों ने बताया साहब अब रवि फसल की बुवाई का समय धन की व्यवस्था नहीं है चना मटर गेहूं की बुवाई का समय ऐसे में खाद बीज पानी की आवश्यकता है पैसे ना होने से हिम्मत जवाब दे रही है किसानों ने बताया साहब दीपावली त्यौहार आ गया है खर्चे बढ़ गए हैं फसलें हुई नहीं है इस वर्ष त्योहार मनाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा किसानों ने कहा साहब नुकसान बहुत हो गया है इस समय हम लोगों को शासन द्वारा मदद की जरूरत है सरकार हम गरीब किसानों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है अगर जल्द सर्वे कराकर हम को मुआवजा बीमा क्लेम मिल जाता तो हम लोग अपने अगले फसल की तैयारी बुवाई कर लेते ।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड जनपद झांसी के किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे हैं दूसरी सरकार की गलत नीतियों के शिकार हैं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मदद समय पर किसानों को ना मिलने से किसान कर्जदार होता जा रहा है आज संकट की घड़ी में शासन प्रशासन को तत्काल किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा व बीमा क्लेम देना चाहिए जिससे किसान अपनी रबी फसल की बुवाई कर सके परिहार ने कहा किसानों की मांग पूरी ना होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया मलखान सिंह चितावत चंद्रभान रायकवार बलवान सिंह पजन सिंह आसाराम जमुना प्रसाद हनुमत सिंह दीपक सिंह रेजा देवी संदीप हरपे अहिरवार नारायणदास बुनकर करोड़ी लाल लल्लू सिंह महेंद्र सिंह राजा सिंह पप्पू महेंद्र सिंह जाहर सिंह मूरत सिंह वीरवती जय कुवर मान कुमार द्रोपदी रामश्री सुशीला प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामचंद्र बुढ़िया चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार आदि किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.